एके-47 की गाेलियां बरामद, हत्या का आरोपित गिरफ्तार पुलिस ने घूरहा गांव के रहनेवाले को प्रभु चौधरी के घर में दी दबिशप्रतिनिधि, वजीरगंजवजीरगंज थाने की पुलिस ने शुक्रवार को घूरहा (केनार-फतेहपुर पंचायत) गांव के रहनेवाले प्रभु चौधरी को गिरफ्तार किया और उसके ठिकाने से अत्याधुनिक हथियार एके-47 की तीन गोलियां, 7.62 एमएम की 10 गोलियां व प्वाइंट 32 एमएम की एक गोली बरामद किये. एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि पुलिस हत्थे चढ़ा प्रभु चौधरी हत्या का आरोपित है. उसके विरुद्ध घूरहा गांव के ही रहनेवाले छोटू पासवान की हत्या करने का मामला दर्ज है. छोटू की 19 सितंबर को वजीरगंज-फतेहपुर रोड में डाक स्थान के पास पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी. उन्होंने बताया कि छोटू पासवान की हत्या मामले में रामा राजवंशी व अवधेश सिंह भी आरोपित बनाये गये थे. लेकिन, मामले की जांच-पड़ताल में प्रभु चौधरी का नाम सामने आया. इसके बाद से ही प्रभु पासवान की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कार्रवाई कर रही थी. कहां से आये अत्याधुनिक हथियारों के कारतूसएसएसपी ने बताया कि प्रभु चौधरी के पास अत्याधुनिक हथियारों की गाेलियां कहां से आयीं और किसने सप्लाई की, इस गिरोह में और कितने लोग हैं, इसका पता लगाने के लिए पुलिस की टीम को लगाया गया है. इधर, गिरफ्तार प्रभु चौधरी का कहना है कि इस मामले में मुझे जबरन फंसाया गया है. पुलिस द्वारा जब्त कारतूसों के बारे में मुझे पता नहीं है. जहां से कारतूस बरामद हुए हैं, वह ठिकाना भी मेरा नहीं है. साजिश के तहत सुपरविजन के दौरान छोटू हत्याकांड में मेरा नाम जोड़ दिया गया है.
BREAKING NEWS
एके-47 की गोलियां बरामद, हत्या का आरोपित गिरफ्तार
एके-47 की गाेलियां बरामद, हत्या का आरोपित गिरफ्तार पुलिस ने घूरहा गांव के रहनेवाले को प्रभु चौधरी के घर में दी दबिशप्रतिनिधि, वजीरगंजवजीरगंज थाने की पुलिस ने शुक्रवार को घूरहा (केनार-फतेहपुर पंचायत) गांव के रहनेवाले प्रभु चौधरी को गिरफ्तार किया और उसके ठिकाने से अत्याधुनिक हथियार एके-47 की तीन गोलियां, 7.62 एमएम की 10 गोलियां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement