9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफाई का खुद कर लेंगे इंतजाम, नहीं देंगे टैक्स

सफाई का खुद कर लेंगे इंतजाम, नहीं देंगे टैक्स वार्ड 20 के लोगों ने दिया अपने पार्षद को प्रस्तावनगर निगम की सफाई इंतजाम से नाराज है लोगसंवाददाता, गया नगर निगम में सफाई कर्मचारियों की दो दिनों से जारी हड़ताल और शहर में बिगड़ती सफाई व्यवस्था से नाराज वार्ड संख्या 20 के कुछ लोगों ने पूरे […]

सफाई का खुद कर लेंगे इंतजाम, नहीं देंगे टैक्स वार्ड 20 के लोगों ने दिया अपने पार्षद को प्रस्तावनगर निगम की सफाई इंतजाम से नाराज है लोगसंवाददाता, गया नगर निगम में सफाई कर्मचारियों की दो दिनों से जारी हड़ताल और शहर में बिगड़ती सफाई व्यवस्था से नाराज वार्ड संख्या 20 के कुछ लोगों ने पूरे वार्ड में आपसी सहयोग से निजी तौर पर सफाई कराने का मन बनाया है. ये लोग वर्ष भर अपनी इसी व्यवस्था के तहत ही वार्ड की सफाई कराना चाहते हैं. इस संबंध में वार्ड के लोगों ने अपने पार्षद धर्मेंद्र कुमार को एक प्रस्ताव दिया है. प्रस्ताव में वार्ड 20 के लोगों का कहना है व्यावसायिक वार्ड होने के कारण नगर निगम यहां से सालाना लाखों रुपये का टैक्स वसूलता है, लेकिन सुविधा के नाम पर लोगों को कुछ भी नहीं मिलता है. लोग इस बात से ज्यादा नाराज हैं कि सफाई कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त कराने या फिर शहर में सफाई की वैकल्पिक व्यवस्था करने में न तो निगम कोई पदाधिकारी दिलचस्पी ले रहा है और न ही कोई पार्षद. ऐसे में वे लोग अपने स्तर से वार्ड की सफाई कराने व नगर निगम को टैक्स नहीं देने की सोच रहे हैं.लोग चाहते हैं कि सफाई का हो प्राइवेट इंतजाम वार्ड 20 के पार्षद धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि वार्ड के लोगों ने उन्हें निजी तौर पर सफाई कराने का प्रस्ताव दिया है. उन्होंने कहा कि वार्ड 20 पूरी तरह व्यावसायिक है. यहां से नगर निगम को सालाना करीब 60 लाख रुपये का टैक्स मिलता है. सफाई को लेकर लोगों की नाराजगी भी जायज है. लोग चाहते हैं कि जो टैक्स वे लोग निगम को देते हैं, उसमें से ही सफाई का प्राइवेट इंतजाम करा लिया जाये. जब कोई सुविधा मिलती ही नहीं, तो फिर टैक्स किस बात का दें. पार्षद ने कहा कि वे लोगों के इस प्रस्ताव को मेयर व नगर आयुक्त के सामने रखेंगे. प्रस्ताव देनेवालों में उनके वार्ड के शंकर प्रसाद, चुन्नू कुमार, दीपक कुमार, संजय कुमार, मृत्युंजय कुमार व राकेश कुमार आदि हैं. बुधवार को हुई वार्ड की सफाई पार्षद ने दावा किया है कि बुधवार को उनके वार्ड में जॉब कार्ड पर बहाल कर्मियों द्वारा सफाई करायी गयी. दवा मंडी, टिकारी रोड, वजीर अली रोड व धामीटोला इलाके में जहां-तहां फैले कचरों को उठा कर एक जगह जमा कर दिया गया है. सफाई कर्मचारियों की हड़ताल जारी रहने पर प्राइवेट स्तर पर किराये के टेंपो से कूड़ा उठवा कर फेंकवाया जायेगा. उन्होंने कहा कि जाॅब कार्ड पर बहाल कर्मचारियों ने फैसला किया है कि वे वार्ड 20 में लगातार सफाई का काम करेंगे. कोतवाली थाने के सहयोग से इनलोगों को सुरक्षा दी जायेगी. इसके अलावा जॉब कार्ड पर बहाल कर्मचारियों को मानदेय मिले, इसकी भी गारंटी पार्षद ने ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें