कोहरे के कारण राजधानी समेत ट्रेनें लेटनयी दिल्ली से 16 घंटे लेट पहुंची महाबोधि एक्सप्रेस स्पेशल रेक को गया से नयी दिल्ली किया गया रवानासंवाददाता, गयाकोहरे के कारण मंगलवार को गया-मुगलसराय रेलखंड पर गया होकर चलनेवाली कई ट्रेनें लेट हो गयीं. डाउन लाइन में राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेंने घंटों देरी से गया जंकशन से होकर गुजरीं. हालांकि, अप लाइन की ट्रेनों के परिचालन पर कोहरे का कोई असर नहीं था. रेल प्रशासन द्वारा कोहरे के बीच सुरक्षा व संरक्षा का ध्यान रख कर गया जंकशन से ट्रेनों की परिचालन कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, घने कोहरे के कारण मंगलवार की अहले सुबह दिल्ली से आनेवाली राजधानी एक्सप्रेस सहित अन्ये ट्रेनें कई घंटे की देरी से गया जंकशन पहुंची. ट्रेनों की लेट लतीफी के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ा. दोपहर करीब 12 बजे कोहरा कम होने पर सिगनल व रेल ट्रैक नजर आने लगे, जिससे रेल परिचालन से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को राहत मिली़ हल्की धूप निकलने से जंकशन पर ट्रेनों के इंतेजार करते यात्रियों को भी ठंड से थोड़ी राहत मिली. मुख्य पूछताछ सुपरवाइजर रमेश कुमार ने बताया कि कोहरे का असर डाउन लाइन की लंबी दूरी के ट्रेनों पर पड़ा. इस कारण बुद्ध पूर्णिमा एक्सपेस, रांची-पटना एक्सप्रेस, गंगा दामोदर एक्सप्रेस, पलामू एक्सप्रेस, भभुआ-गया-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस, हावड़ा-गया एक्सप्रेस, पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस, वाराणसी-आसनसोल पैसेंजर सहित कई ट्रेनें अपने समय से लेट चली.लेट चलनेवाली कुछ महत्वपूर्ण ट्रेंननाम®कितने घंटे लेटनयी दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस®आठनयी दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस®साढ़े सातनयी दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस®नौअजमेर-सियालदह एक्सप्रेस®आठमुबंई-हावड़ा मेल®छहनयी दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस®सातनयी दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस®सोलह
कोहरे के कारण राजधानी समेत ट्रेनें लेट
कोहरे के कारण राजधानी समेत ट्रेनें लेटनयी दिल्ली से 16 घंटे लेट पहुंची महाबोधि एक्सप्रेस स्पेशल रेक को गया से नयी दिल्ली किया गया रवानासंवाददाता, गयाकोहरे के कारण मंगलवार को गया-मुगलसराय रेलखंड पर गया होकर चलनेवाली कई ट्रेनें लेट हो गयीं. डाउन लाइन में राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेंने घंटों देरी से गया जंकशन से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement