17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमिका के चक्कर में गयी छात्र की जान

प्रेमिका के चक्कर में गयी छात्र की जानफोटो-सनत 32-अपने कार्यालय में आरोपितों से पूछताछ करते गया के एसएसपी मनु महाराज व अन्य.गत 27 अप्रैल को स्कूल के हॉस्टल से प्रेमिका संग भागा था छात्रट्रेन में झांसा देकर दोनों को डाल्टेनगंज ले गया मुख्य आरोपितहत्या के आरोप में डाल्टेनगंज से दो सगे भाई गिरफ्तारभभुआ जिले का […]

प्रेमिका के चक्कर में गयी छात्र की जानफोटो-सनत 32-अपने कार्यालय में आरोपितों से पूछताछ करते गया के एसएसपी मनु महाराज व अन्य.गत 27 अप्रैल को स्कूल के हॉस्टल से प्रेमिका संग भागा था छात्रट्रेन में झांसा देकर दोनों को डाल्टेनगंज ले गया मुख्य आरोपितहत्या के आरोप में डाल्टेनगंज से दो सगे भाई गिरफ्तारभभुआ जिले का रहनेवाला था छात्र दीपक कुमार दूबेपिता शिवशंकर दूबे बिहार पुलिस में छपरा में हैं तैनातवरीय संवाददाता, गयागया जिले के बोधगया स्थित हंसराज पब्लिक स्कूल के छात्रावास से गत 27 अप्रैल को लापता 10वीं कक्षा के छात्र दीपक कुमार दूबे के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. लापता होने के दो दिन बाद 29 अप्रैल को ही डाल्टेनगंज (झारखंड) के छह युवकों ने दीपक की कुल्हाड़ी से गला काट कर हत्या कर दी और शव को कोयल नदी में गाड़ दिया. बोधगया थाने की पुलिस ने दीपक की हत्या में शामिल दो सगे भाइयों को डाल्टेनगंज से गिरफ्तार किया है. मंगलवार को गया एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि भभुआ जिले के रहनेवाले छात्र दीपक कुमार के पिता शिवशंकर दूबे बिहार पुलिस में सिपाही हैं. वह फिलहाल छपरा में कार्यरत हैं. दीपक हत्याकांड में गिरफ्तार युवकों में डाल्टेनगंज के कांदू मुहल्ले के एचपी गैस गोदाम के पास रहनेवाले दिनेश शर्मा के बेटे साजन कुमार शर्मा व नीतीश कुमार शर्मा उर्फ राहुल कुमार शर्मा हैं. दोनों ने पूछताछ में छात्र हत्याकांड में शामिल चार और युवकों के नाम बताये हैं. इन चारों युवकों की गिरफ्तारी के लिए डाल्टेनगंज जिले की पुलिस से संपर्क किया गया है. छात्रा से शादी करने की नीयत से भागा था दीपक एसएसपी ने बताया कि बोधगया स्थित हंसराज पब्लिक स्कूल के छात्रावास में रहनेवाले 10वीं कक्षा के छात्र दीपक कुमार का अपनी ही कक्षा में पढ़नेवाली एक छात्रा के साथ प्रेम हो गया. दोनों ने शादी की योजना बनायी और 27 अप्रैल को फरार हो गये. इस मामले में 28 अप्रैल को हंसराज पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बोधगया थाने में छात्रावास से दीपक के भागने की शिकायत दर्ज करायी. वहीं, 29 अप्रैल को छात्रा के पिता ने भी विष्णुपद थाने में छात्र दीपक व उसके मित्र अमित राज के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करायी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी गयी. कुछ दिन के बाद छात्रा अपने घर लौट आयी, लेकिन, दीपक का कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद दीपक के पिता शिवशंकर दूबे ने 14 मई को बाेधगया थाने में हंसराज पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक व स्टाफ के विरुद्ध दीपक को गायब करने की प्राथमिकी दर्ज करायी. ट्रेन में दोस्ती, घर में दी पनाह, फिर कर दी हत्या एसएसपी ने बताया कि 27 अप्रैल, ृ2015 को दीपक अपनी सहपाठी (प्रेमिका) के साथ फरार हुआ और पलामू की ओर जानेवाली ट्रेन में सवार हो गया. उसी ट्रेन में सफर कर रहे डाल्टेनगंज के कांदू मुहल्ले के एचपी गैस गोदाम के पास रहनेवाले साजन कुमार शर्मा से दीपक की दोस्ती हुई. दीपक ने साजन को बताया कि शादी करने की नीयत से वे दोनों घर से भागे हैं. साजन ने दोनों को अपने घर में पनाह देने का वादा किया. डाल्टेनगंज पहुंचने पर साजन ने दोनों को अपने घर में रखा. लेकिन, साजन की बुरी नजर दीपक की गर्लफ्रेंड पर थी. साजन ने अपने छोटे भाई नीतीश उर्फ राहुल व मित्रों के साथ मिल कर दीपक की हत्या करने की योजना बनायी. 29 अप्रैल को साजन अपने भाई व चार दोस्तों के साथ दीपक को लेकर कोयल नदी के किनारे ले गया. सभी ने दीपक को शराब पिलायी, फिर कुल्हाड़ी से गला काट कर हत्या कर दी. इसके बाद शव को नदी में गाड़ दिया.साजन ने छात्रा की मांग में जबरन भरा सिंदूर दीपक की हत्या के बाद साजन झांसा देकर छात्रा को डेहरी स्थित अपनी बुआ के घर ले आया, जहां साजन ने छात्रा से कहा कि दीपक ने उसे धोखा दिया है. दीपक उसे छोड़ कर फरार हो गया है. इस दौरान साजन ने उसकी मांग में जबरन सिंदूर भर दिया. इसी बीच, छात्रा ने मौका पाकर साजन की बुआ के मोबाइल फोन से गया शहर में रहनेवाले अपने माता-पिता को पूरे मामले की जानकारी दी. तब, पुलिस टीम ने उस मोबाइल नंबर के लोकेशन के अाधार पर छात्रा की खोजबीन शुरू की, तो साजन उसे गया शहर पहुंचा कर भाग गया. एसएसपी ने बताया कि छात्रा के वापस लौटने व दीपक का सुराग नहीं मिलने पर इस मामले की तहकीकात में बोधगया थाने के इंस्पेक्टर नरेश कुमार को लगाया गया. इसके बाद दीपक की हत्या का खुलासा हुआ और दो आरोपित पकड़े गये.छह मई को कोयल नदी से मिला था एक शव एसएसपी ने बताया कि हत्या के बाद कोयल नदी में गाड़े हुए दीपक के शव को कुताें ने बाहर खींच कर निकाल लिया. छह मई को सूचना पर पहुंची डाल्टेनगंज की सदर थाने की पुलिस ने शव को बरामद किया और उसका पोस्टमार्टम कराया. 72 घंटे तक शव की पहचान नहीं हुई, तो पुलिस ने यूडी (अननेचुरल डेथ) केस संख्या 9/15 दर्ज कर शव का अंतिम संस्कार कर दिया. एसएसपी ने बताया कि काेयल नदी से मिले शव के कपड़ों के आधार पर भी दीपक की पहचान की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें