27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मकसूदपुर कोठी में शादी का जश्न आज

मकसूदपुर काेठी में शादी का जश्न आजफोटो-01, 2प्रतिनिधि, खिजरसरायथाना क्षेत्र के मकसूदपुर राज घराने में शहनाई गूंजने के बाद जश्न का माहौल है. इस माहौल में शाही रिसेप्शन सोमवार को होगा. 2007 के बाद यह दूसरा मौका है, जब राजा-रजवाड़ों से लेकर विशिष्टों का यहां जमावड़ा लगेगा. मकसूदपुर एस्टेट के राजा अजय सिंह के पुत्र […]

मकसूदपुर काेठी में शादी का जश्न आजफोटो-01, 2प्रतिनिधि, खिजरसरायथाना क्षेत्र के मकसूदपुर राज घराने में शहनाई गूंजने के बाद जश्न का माहौल है. इस माहौल में शाही रिसेप्शन सोमवार को होगा. 2007 के बाद यह दूसरा मौका है, जब राजा-रजवाड़ों से लेकर विशिष्टों का यहां जमावड़ा लगेगा. मकसूदपुर एस्टेट के राजा अजय सिंह के पुत्र राजकुमार अक्षय सिंह की शादी का स्वागत समारोह किला कैंपस में होगा. राजकुमार की शादी राजस्थान खुदाला एस्टेट की राजकुमारी राधिका के साथ 26 नवंबर को दिल्ली में हुई थी. इसमें राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया व राजा पटियाला राजा नाभा सहित सैकड़ों शाही लोग शामिल हुए थे. समारोह में बिहार-झारखंड के रजवाड़े के अलावा विशिष्ट लोग शामिल होंगे. उल्लेखनीय है कि राजकुमारी राधिका राजेंद्र सिंह की पुत्री हैं. इसके पूर्व राजघराने में 2007 में भी शादी की रस्म अदा की गयी थी, जब राजकुमारी अर्कजा की शादी से हुई थी. वर्तमान शादी के बारे में राजा अजय सिंह ने बताया कि दिल्ली में शिरकत नहीं करनेवाले लोग यहां आयेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें