छुट्टी के दिन भी चलेंगे वोकेशनल कोर्स के क्लास फाेटाे- प्राचार्य डॉ शमसुल इसलाम, गया कॉलेज की फाइल फाेटाेकवायद. पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए गया कॉलेज प्रशासन ने लिया फैसलासामान्य कोर्स में भी एक्सट्रा क्लास के अलावा क्लास की अवधि भी बढ़ायी जायेगीसंवाददाता, गयाएक माह से पूरी तरह बाधित पठन-पाठन की क्षतिपूर्ति व समय पर कोर्स (पाठ्यक्रम) पूरा करने के लिए गया कॉलेज प्रशासन ने छात्रहित कुछ जरूरी निर्णय लिये हैं. इस निर्णय के तहत गया कॉलेज में अब रविवार व छुट्टी के दिन भी वोकेशनल कोर्स के क्लास लगेंगे. साथ ही, सामान्य कोर्स के लिए कार्यदिवस में ही अतिरिक्त क्लास व क्लास का समय बढ़ा कर पाठ्यक्रम पूरा कराया गया. इस की सहमति शिक्षक संघ के प्रतिनिधि व प्राचार्य की बैठक में बन गयी है. फिलहाल, गया कॉलेज में इंटर (कला, वाणिज्य व विज्ञान), बीए पार्ट वन व पार्ट थ्री के विभिन्न संकायों के क्लास ही चल रहे हैं. पीजी के विभिन्न संकायों व बीए पार्ट टू में नामांकन जारी है. गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा विधानसभा चुनाव के लिए कॉलेज भवन को अधिग्रहीत कर लिया गया था. इस कारण कॉलेज में पठन-पाठन करीब एक माह से अधिक समय से बाधित था. इसके बाद दीपावली, छठ व अन्य पर्व-त्योहारों की छुट्टी रही. इस दौरान भी कॉलेज के सभी तरह के कार्य बाधित रहे. पीजी में नामांकन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी. अब चुनाव व छुट्टियों के बाद कॉलेज की तरफ से इतिहास, भूगोल व रसायन शास्त्र समेत अन्य विषयों में पीजी में नामांकन के लिए तीसरी मेधा सूची जारी की गयी. तीसरी मेधा सूची के अनुसार, भूगोल, रसायन शास्त्र व अन्य विषयों में नामांकन की अंतिम तिथि 24 नवंबर, जबकि इतिहास व अर्थशास्त्र में नामांकन की अंतिम तिथि 26 नवंबर निर्धारित की गयी है.हर हाल में पूरा होगा पाठ्यक्रमछात्र हित को ध्यान में रखकर पाठ्यक्रम पूरा कराने के लिए कॉलेज प्रशासन की तरफ से आवश्यक कदम उठाये जायेंगे. सामान्य कोर्स में एक्सट्रा क्लास व नाॅर्मल क्लास का समय बढ़ा कर पाठ्यक्रम पूरा किया जायेगा. वोकेशनल कोर्स के क्लास रविवार व अवकाश के दिन भी चलेंगे. इस संबंध में कॉलेज प्रशासन द्वारा अधिसूचना जारी कर सभी स्टूडेंट्स को सूचित कर दिया गया है. विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए प्रशासन द्वारा कॉलेज का अधिग्रहण किये जाने के कारण चार सप्ताह तक पढ़ाई बाधित रही है. डॉ शमसुल इसलाम, प्राचार्य, गया कॉलेज.
छुट्टी के दिन भी चलेंगे वोकेशनल कोर्स के क्लास
छुट्टी के दिन भी चलेंगे वोकेशनल कोर्स के क्लास फाेटाे- प्राचार्य डॉ शमसुल इसलाम, गया कॉलेज की फाइल फाेटाेकवायद. पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए गया कॉलेज प्रशासन ने लिया फैसलासामान्य कोर्स में भी एक्सट्रा क्लास के अलावा क्लास की अवधि भी बढ़ायी जायेगीसंवाददाता, गयाएक माह से पूरी तरह बाधित पठन-पाठन की क्षतिपूर्ति व समय पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement