21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हटाया गया चुनाव कार्यालय

हटाया गया चुनाव कार्यालय कुटुंबा (औरंगाबाद) कुटुंबा विधानसभा चुनाव के लिए कार्यालय खोल कर आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने का मामला प्रकाश में आया है. इस पर जब अधिकारियों का नजर पड़ी तो तुरंत इस पर लीपापोती किया गया. हुआ यह कि सतबहिनी स्थान के समीप कुणाल होटल में एनडीए का चुनाव कार्यालय खोला […]

हटाया गया चुनाव कार्यालय कुटुंबा (औरंगाबाद) कुटुंबा विधानसभा चुनाव के लिए कार्यालय खोल कर आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने का मामला प्रकाश में आया है. इस पर जब अधिकारियों का नजर पड़ी तो तुरंत इस पर लीपापोती किया गया. हुआ यह कि सतबहिनी स्थान के समीप कुणाल होटल में एनडीए का चुनाव कार्यालय खोला गया था. कार्यालय में बैनर, झंडा भी लगाया गया. बुधवार की शाम तक उसमें कार्यालय चला. कुणाल होटल की दूरी पास के बूथ मिडिल स्कूल चिल्हकी अंबा से तकरीबन 60-70 मीटर है. चुनाव आयोग के अनुसार किसी भी पार्टी का कार्यालय बूथ से 200 मीटर से अधिक दूरी पर होना चाहिए. चुनाव कार्य की देखरेख के लिए लगाये गये मजिस्ट्रेट ने इस पर पहल की, तो कार्रवाई के डर से गुरुवार को कार्यालय बदल लिया गया. हालांकि, अधिकारी इस मामले में कार्रवाई करने से परहेज कर रहे हैं. इस संबंध में भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने जब आचार संहिता के उल्लंघन का मामला बताया तो कार्यालय चेंज कर लिया गया है. इधर, अन्य पार्टी के प्रत्याशी व कार्यकर्ता इस मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें