ePaper

जहानाबाद के युवक समेत दो को जेल

25 Jun, 2015 9:05 am
विज्ञापन
जहानाबाद के युवक समेत दो को जेल

गया: पांच सौ रुपये के जाली नोट को लेकर गया जंकशन पर हुई मारपीट व तोड़-फोड़ के मामले में पकड़े गये कौशल किशोर शर्मा व विक्रम कुमार को रेल पुलिस (जीआरपी) ने बुधवार को रेल कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया. कौशल जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाने के तीरा व विक्रम कुमार गया जिले […]

विज्ञापन

गया: पांच सौ रुपये के जाली नोट को लेकर गया जंकशन पर हुई मारपीट व तोड़-फोड़ के मामले में पकड़े गये कौशल किशोर शर्मा व विक्रम कुमार को रेल पुलिस (जीआरपी) ने बुधवार को रेल कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया. कौशल जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाने के तीरा व विक्रम कुमार गया जिले के टनकुप्पा थाने के मकनडीहा गांव के रहनेवाले हैं.

रेल थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि इस घटना में पहली प्राथमिकी कौशल किशोर शर्मा ने दर्ज (रेल थाना कांड संख्या-58/15) करायी है. कौशल की एफआइआर में धारा 341, 323, 379, 307 व 34 लगाया गया है. इसमें 10 से 12 अज्ञात बुकिंग कर्मचारियों को आरोपित बनाया गया है. वहीं, दूसरी प्राथमिकी रेलवे बुकिंग क्लर्क रामपुर थाने के चाणक्युपरी कॉलोनी के एमआइजी-30 की रहनेवाली मधु सिन्हा ने दर्ज करायी है. बुकिंग क्लर्क की एफआइआर में धारा 147, 148, 427, 353, 341, 323, 151 रेलवे एक्ट व 3/4 पब्लिक प्रोपर्टी एक्ट लगाया गया है. रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जिम्मेवारी सहायक अवर निरीक्षक (एएसआइ) ललन कुमार सिंह को सौंपी गयी है. साथ ही, वरीय अधिकारियों से विचार-विमर्श भी किया जा रहा है.

जाली नोट व टिकट महिला क्लर्क के पास : सामान्य बुकिंग कार्यालय की क्लर्क मधु सिन्हा ने बताया कि पांच सौ के जिस जाली नोट को लेकर विवाद हुआ, वह नोट उनके पास है. साथ ही, टिकट को कैंसिल करा कर भी अपने पास रख लिया है. वाणिज्य पर्यवेक्षक लालबाबू ने बताया कि जाली नोट व टिकट से संबंधित सूचना रेल थानाध्यक्ष को दे दी गयी है.

यात्री का आरोप

प्राथमिकी में कौशल किशोर शर्मा ने आरोप लगाया है कि मंगलवार को जनरल बुकिंग कार्यालय के काउंटर नौ नंबर पर नयी दिल्ली का टिकट लेने के लिए बुकिंग क्लर्क को पांच सौ का एक नोट दिया. क्लर्क ने पहले तो नोट जांच कर रख लिया. बाद में टिकट के साथ पांच सौ का दूसरा नोट वापस देते हुए कहा कि यह नोट जाली है. इस पर उसने बोला कि यह मेरा नोट नहीं है. इस दौरान वह बुकिंग काउंटर के अंदर चला गया अपना नोट व टिकट मांगने लगा. इस बात को लेकर महिला क्लर्क व उसमें तू-तू, मैं-मैं होने लगी. इस पर सभी बुकिंग क्लर्क मिल कर लात-घूसे व डंडे से पीट-पीट कर उसका सिर फोड़ दिया. इस दौरान बुकिंग क्लर्क ने उसके गले से 15 हजार रुपये के सोने का लॉकेट भी छीन लिया गया.

बुकिंग क्लर्क का कहना

बुकिंग क्लर्क मधु सिन्हा का आरोप है कि मंगलवार को एक ग्राहक ने टिकट के लिए पांच सौ का नोट दिया, जो जांच के दौरान जाली पाया गया. यात्री को बताया कि नोट जाली है. इस पर यात्री ने नोट बदल देने की बात कहते हुए अभद्र भाषा में बात करते हुए कार्यालय के अंदर आ गया. वहां मौजूद बुकिंग रेलकर्मी गौतम दास, वाणिज्य लिपिक विशाल कुमार पासवान व एसएल पांडेय ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह बकझक करने लगा. इसके बाद युवक चला गया, लेकिन थोड़ी देर बाद वह अपने 10-12 सहयोगियों के साथ आया और बुकिंग कार्यालय में तोड़-फोड़ की. इससे करीब 56,500 रुपये की रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचा है.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar