18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : लगातार कैंप से बढ़े 332 नये होल्डिंग, 25.56 लाख वसूला

Gaya News : नगर निगम का आंतरिक स्रोत मजबूत करने के साथ नये होल्डिंग के कर निर्धारण को लेकर वार्डों में जगह-जगह कैंप आयोजित किया जा रहा है.

गया. नगर निगम का आंतरिक स्रोत मजबूत करने के साथ नये होल्डिंग के कर निर्धारण को लेकर वार्डों में जगह-जगह कैंप आयोजित किया जा रहा है. अब तक के आयोजित कैंप में 332 नये होल्डिंग का कर निर्धारण के साथ 25.26 लाख रुपये टैक्स की वसूली हो चुकी है. निगम से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक 29 वार्डों में कैंप लग चुके हैं. अन्य वार्डों में लगातार कैंप का आयोजन किया जा रहा. कैंप में लोगों को होल्डिंग टैक्स निर्धारण में आसानी हो रही है. यहां पर लोगों को बिना भाग-दौड़ के काम हो जा रहा है. लोग भी कैंप में बकाया टैक्स जमा करने के साथ नये होल्डिंग का कर निर्धारण के लिए पहुंच रहे हैं. इस तरह का कैंप हर वर्ष आयोजित किया जाता है. नगर निगम से मिली जानकारी के अनुसार, कैंप आयोजित कर कोशिश हो रही है कि टैक्स नहीं देने वाले होल्डिंग को भी इस दायरे में ले आया जाये. उपनगर आयुक्त ने बताया कि निगम के आंतरिक स्रोत को मजबूत कर शहर में विकास के कामों में पैसे को लगाया जा सकेगा. इसके साथ ही निगम को आत्मनिर्भर बनाया जाये, ताकि सरकार के अनुदान पर यहां के कामों को पूरा करने के लिए आश्रित नहीं रहना पड़े. यहां कैंप आयोजित होना है बाकी निगम की ओर से वार्ड नंबर 44 के मध्य विद्यालय खटकाचक मोड़ में चार व पांच फरवरी, वार्ड 45 के मध्य विद्यालय घुघरीटांड़ बाइपास में छह फरवरी, वार्ड नंबर 46 के सामुदायिक भवन केंदुई में सात व आठ फरवरी, वार्ड नंबर 47 के देवी स्थान खंजाहांपुर मानपुर में 10 व 11 फरवरी, वार्ड 48 के पान दुर्गा स्थान चमरटोली मानपुर में 13 व 15 फरवरी, वार्ड 49 के दुर्गा स्थान पटवाटोली में 17 व 18 फरवरी, वार्ड 50 के मथुरासिनी मंदिर मानपुर में 19 व 20 फरवरी, वार्ड 51 के सुढ़ीटोला धर्मशाला में 21 व 22 फरवरी व वार्ड 52-53 के गौरी कन्रूा उच्च विद्यालय मानुपर लखीबाग में 24 व 25 फरवरी को कैंप आयोजित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel