30 से 78 हजार रुपये की मिलेगी सब्सिडी
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के शिविर में पहुंचे 221 लोगसंवाददाता, गया जी़
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को अधिक-से-अधिक लोगों के बीच पहुंचाने के उद्देश्य से साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की ओर से शहर में 11 जगहों पर शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के माध्यम से शहर के 221 लोगों ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी ली. कंपनी के शहरी क्षेत्र के कार्यपालक अभियंता प्रेम कुमार प्रवीण ने बताया कि इस योजना का लाभ के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होता है़ इसके कारण शिविर में पहुंचे लोगों को इस योजना से जुड़ी सभी तरह की जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ अधिक-से-अधिक लोग ले सके, इस उद्देश्य से शहर के लक्ष्मण सहाय लेन, किरण सिनेमा के समीप, विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल गोल पत्थर का कार्यालय, खरखुरा महावीर स्थान के पास, शहीद रोड, आशा सिंह मोड, चंदौती मोड़, ट्रैफिक पुलिस के समीप, बिसार तालाब के समीप, कालीबाड़ी के समीप, पंतनगर बाईपास के अलावा बोधगया के मस्तीपुर में आइडिया टावर के पास व बकरौर में शिविर का आयोजन किया गया.बता दें कि
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सब्सिडी की राशि सोलर प्लांट की क्षमता के अनुसार न्यूनतम 30 व अधिकतम 78 हजार रुपये की सब्सिडी सरकार की ओर से दी जा रही है. कार्यपालक अभियंता श्री प्रवीण ने बताया कि एक किलोवाट किलोवाट क्षमता के लिए 30 हजार, दो किलोवाट क्षमता के लिए 60 हजार व तीन किलोवाट या उससे अधिक क्षमता के लिए 78 हजार रुपये की सब्सिडी सरकार की ओर से दी जा रही है. उन्होंने बताया कि सब्सिडी की सीमा तीन किलोवाट क्षमता तक है.यहां करना होगा ऑनलाइन आवेदन
कार्यपालक अभियंता श्री प्रवीण ने बताया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय पोर्टल https://pmsuryaghar.gov.in/ पर जाना होगा और अपनी बिजली वितरण कंपनी का चयन करना होगा. इसके बाद अपनी संपर्क जानकारी और अन्य आवश्यक विवरण देने होंगे. आवेदन पूरा होने पर पोर्टल से रजिस्टर्ड विक्रेताओं में से एक पंजीकृत विक्रेता चुन सकते हैं. उन्होंने बताया कि इसके अलावा सुविधा एप व बिजली वितरण कंपनी से जुड़े कार्यालय से भी योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थी के पास अपना घर बिजली का कनेक्शन व पर्याप्त स्पेस का छत होना जरूरी है, ताकि सोलर प्लांट स्थापित किया जा सके.कहते हैं लाभार्थी
छह माह पहले अपने घर की छत पर इस योजना के तहत दो केवी का सोलर पैनल लगाया था. तीन किस्तों में कुल 1.40 लाख रुपये देने पड़े थे. सोलर प्लांट स्थापना के दो महीने के भीतर सब्सिडी के 60 हजार रुपये वापस मिला. सोलर सिस्टम बहुत अच्छे ढंग से काम कर रहा है. जहां पहले बिजली का बिल तीन हजार रुपये प्रतिमाह तक आता था, अब शून्य हो गया है. जो लोग इतना पैसा नहीं लगा सकते, उनके लिए बैंक लोन की सुविधा भी उपलब्ध है.प्रो राधे मोहन प्रसाद, मौलागंज, गया जीB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है