प्रतिनिधि, बोधगया/वजीरगंज समाज कल्याण विभाग द्वारा बाल कुपोषण मुक्त बिहार बनाने की सफलता को लेकर बोधगया की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी शिप्रा वर्मा की देखरेख में बोधगया प्रखंड कई गांवों में जिला कला जत्था टीम में शामिल वजीरगंज के कलाकारों द्वारा गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. इस दौरान कलाकारों ने जॉनी बिगहा, गंगहर, सवार्ेदयपुरी, शेखवारा व जमड़ी गांव में मानववादी गायक बालेश्वर प्रसाद व पिंटू विकास द्वारा माई हो काहे ना पियवलु दुधवा, हम नटबौना हो गइली ना़ एवं दिल तो बच्चा है जी, नाटक का मंचन किया गया. कलाकारों द्वारा कुपोषण से मुक्ति हेतु नवजात बच्चे को एक घंटे के अंदर मां का दूध दिये जाने, जन्म से छह माह तक केवल मां का ही दूध पिलाने व छह से 36 माह तक मां का दूध के अलावे पौष्टिक आहार खिलाने पर बल दिया. इस मौके पर पर्यवेक्षक आशा, नीलम, आंगनबाड़ी सेविका मीना देवी, श्यामपरी देवी, सरस्वती देवी, कंचन कुमारी, चांद देवी, बबीता देवी, बैजंती देवी, नीलम कुमारी, निर्मला देवी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे. बांकेबाजार व डुमरिया में भी किया जागरूककुपोषण मुक्त बिहार बनाने को लेकर कथा जत्था की टीम ने इमामगंज के टीम लीडर अरुण कुमार की देखरेख में बांकेबाजार प्रखंड के टंडवा, नावाडीह, ढ़ोंगला तथा डुमरिया प्रखंड के नंदई, बिजुआ, बेनीनगर गांव में गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कुपोषण को दूर करने पर बल दिया़ इस मौके पर मंजु देवी, प्रतिमा कुमारी, सुरेश राम, सुलेखा देवी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
कुपोषण मुक्ति के लिए नाटक कर फैलायी जागरूकता
प्रतिनिधि, बोधगया/वजीरगंज समाज कल्याण विभाग द्वारा बाल कुपोषण मुक्त बिहार बनाने की सफलता को लेकर बोधगया की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी शिप्रा वर्मा की देखरेख में बोधगया प्रखंड कई गांवों में जिला कला जत्था टीम में शामिल वजीरगंज के कलाकारों द्वारा गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. इस दौरान कलाकारों ने जॉनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement