गया. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा के छठवें दिन शनिवार को अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई. दोनों पालियों में कुल 1693 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. प्रथम पाली में आवंटित 36801 में 35961 उपस्थित व 840 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में आवंटित 37193 में 36340 परीक्षार्थी उपस्थित व 853 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. शनिवार को अंग्रेजी पेपर के साथ मेन विषयों की परीक्षा समाप्त हो गयी. वहीं 24 व 25 फरवरी को ऐच्छिक विषयों की परीक्षा होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

