प्रतिनिधि,बाराचट्टीथाना क्षेत्र के गजरागढ़ बाजार के समीप पॉकेटमारी का प्रयास कर रहे एक युवक की स्थानीय लोगों ने जमकर धुनाई कर पुलिस के हवाले किया. रिपोर्ट के अनुसार मोहनपुर के एक ग्रामीण से पॉकेटमारी करने के प्रयास में वह ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया. पकड़े गये पॉकेटमार की इतनी पिटाई हुई कि वह अधमरा हो गया. पॉकेटमार के पास से पुलिस ने दस हजार रुपये भी बरामद किया. पकड़े गये पॉकेटमार द्वारा अपना सही पता न बताये जाने के कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो पा रही है. थानाध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि घायल पॉकेटमार का इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया गया है. छठ का पर्व संपन्नप्रतिनिधि,बाराचट्टीभगवान भाष्कर को उदयगामी सुर्य का अर्घ देने के साथ ही चार दिवसीय छठ पर्व संपन्न हो गया. बाराचट्टी के गजरागढ़, तेतरीया, नउसागरदन, बरबाडीह,जयगीर, भलुआ, शोभ सरबां, शिवगंज, बतासी, बतिलगाड़ा पतलुका, बिंदा, मोहनपुर के डंगरा, लखैपुर, ईटवां अंबातरी, पीपरसोत आदि नदी व तालाब घाटों पर अर्घ दिया गया. छठ घाटों पर पूजा समितियों द्वारा साफ -सफाई, रोशनी आदि की विशेष व्यवस्था की गयी थी. प्रतिनिधि,बाराचट्टीछठ पर्व शांति व सौहार्द पूवर्क संपन्न कराने को लेकर प्रखंड -प्रशासन चौकस रहा. प्रखंड के सभी मुख्य घाटों पर मजिस्ट्रेट व पंचायत सचिव को नियुक्त किया गया था. विधि-व्यवस्था को बनाये रखने के लिए बीडीओ डॉ भृगुनाथ व थानाध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह ने क्षेत्र के कई छठ घाटों का जायजा लिया व लोगों से शांति व सौहार्द्र के बीच पर्व मनाने को प्रेरित करते रहे.सु
BREAKING NEWS
पाकेटमारी कर रहे युवक की धुनाई
प्रतिनिधि,बाराचट्टीथाना क्षेत्र के गजरागढ़ बाजार के समीप पॉकेटमारी का प्रयास कर रहे एक युवक की स्थानीय लोगों ने जमकर धुनाई कर पुलिस के हवाले किया. रिपोर्ट के अनुसार मोहनपुर के एक ग्रामीण से पॉकेटमारी करने के प्रयास में वह ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया. पकड़े गये पॉकेटमार की इतनी पिटाई हुई कि वह अधमरा हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement