13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ पर कराया सामूहिक भोज

फोटो-प्रतिनिधि,वजीरगंज प्रखंड के शहरी व देहाती क्षेत्रों में हिंदुओं का प्रमुख त्योहार छठ के अवसर पर सूर्य की अराधना की गयी़ इस मौके पर छठ व्रत धारियों ने निकटवर्ती घाट पर पहुंच कर पूजा अराधना करते हुए उगते सूर्य को नमस्कार किया़ दूसरी तरफ दखीनगांव पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बैद्यनाथपुर के प्रांगण में ऑक्सब्रिज आवासीय […]

फोटो-प्रतिनिधि,वजीरगंज प्रखंड के शहरी व देहाती क्षेत्रों में हिंदुओं का प्रमुख त्योहार छठ के अवसर पर सूर्य की अराधना की गयी़ इस मौके पर छठ व्रत धारियों ने निकटवर्ती घाट पर पहुंच कर पूजा अराधना करते हुए उगते सूर्य को नमस्कार किया़ दूसरी तरफ दखीनगांव पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बैद्यनाथपुर के प्रांगण में ऑक्सब्रिज आवासीय विद्यालय के निदेशक पंकज कुमार व गुंजन कुमार की देखरेख में सामूहिक पारण को लेकर छठ व्रत करने वाले महिलाओं का भोज करवाया गया़ इस कार्यक्रम को लेकर गांव के ही युवा समाजसेवी सुमन सिंह, मनीष कुमार उर्फ कुनू, रवींद्र कुमार, देवेंद्र सिंह, रमेश कुमार, प्रशांत कुमार भारती द्वारा मिट्टी के बरतन में करीब 36 तरह के पकवान बनाया गया़ केले के पते पर सामूहिक पारण करवाया गया़मनायी जायेगी पटेली की जयंतीप्रतिनिधि,वजीरगंज प्रखंड के ओरैल गांव में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती समारोह का आयोजन अर्जक संघ के बैनर तले मनाया जायेगा़ उक्त जानकारी अर्जक संघ के प्रखंड संयोजक सेवानिवृत शिक्षक रामरतन प्रसाद, विसुनदेव प्रसाद, विदेंश्वर प्रसाद आदि ने देते हुए बताया कि इस समारोह में अर्जक संघ के आमंत्रित मानववादी गायक बालेश्वर प्रसाद व सृजन टीम रोहतास द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत गीत संगीत का आयोजन किया जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें