गया: सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रहे हैं, तो अनुमंडल पदाधिकारी अतिक्रमण हटवायेंगे. आप कितने दिनों से रह रहे हैं. भूमि आवंटन का कागज भी नहीं है.
उक्त बातें आयुक्त आरके खंडेलवाल ने शुक्रवार को जनता दरबार में आये फरियादियों के बीच कहीं. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट मांग कर देखा जायेगा.
गलत निकला, तो काम रोक दिया जायेगा. अधिकारियों से आयुक्त ने कहा कि जनता दरबार में आये आवेदन का निबटारा विलंब से हो रहा है. किसी के पास केस लंबित रहेगा, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. औरंगाबाद जिले के गोह थानांतर्गत गुजहारा राजकीय मध्य विद्यालय के उदय कुमार सिंह ने आयुक्त को बताया कि गोह प्रखंड के प्रखंड शिक्षकों को तीन वर्षो से वेतन नहीं मिल रहा है.
आयुक्त ने शिक्षा उप निदेशक को तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया. बोधगया के हथियार गांव के धर्मेद्र मिस्त्री ने कहा कि उनके गांव की प्लॉट संख्या 267 में बने सार्वजनिक रास्ते का अतिक्रमण किया जा रहा है. आयुक्त ने सदर एसडीओ को तत्काल आवश्यक कार्रवाई का आदेश दिया. जनता दरबार में भूमि विवाद, घरेलू झगड़े व शिक्षा से संबंधित सहित 22 मामले आये. इस मौके पर प्रमंडलस्तरीय कई अधिकारी मौजूद थे.