बोधगया : मगध विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं अब ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय सहित देश-दुनिया के महत्वपूर्ण विश्वविद्यालयों के पुस्तकालयों में उपलब्ध किताबों का अध्ययन कर सकेंगे. एमयू के शिक्षा विभाग ने इसकी पहल करते हुए विभाग के विद्यार्थियों के लिए इ-लाइब्रेरी की सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी शुरू कर दी है. शिक्षा विभाग में मौजूद पुस्तकालय में ही डेल-नेट के माध्यम से चुनिंदा पुस्तकालयों में संचालित इ-लाइब्रेरी से संपर्क स्थापित कर दिया जायेगा.
छात्र-छात्राएं कंप्यूटर व लैपटॉप के सहारे अपनी इच्छा के अनुसार किताबों का अध्ययन कर सकेंगे. विभाग में इसके लिए संसाधनों को स्थापित करने का काम जारी है. उम्मीद है जल्द ही इ-लाइब्रेरी का उद्घाटन भी हो जायेगा. विभाग के निदेशक डॉ इसराइल खां ने बताया कि छात्र हित में प्रयास जारी है व जल्द ही एमयू के विद्यार्थियों को इ-लाइब्रेरी के माध्यम से देश-दुनिया के सम्मानित विश्वविद्यालयों के पुस्तकालयों की किताबों का अध्ययन करने का अवसर मिल पायेगा.
हालांकि, फिलहाल इसे सिर्फ शिक्षा विभाग तक सीमित रखा जायेगा व शिक्षा विभाग(बीएड) के छात्र-छात्राओं को लाभ मिल सकेगा. गौरतलब है कि एमयू कैंपस स्थित मन्नुलाल केंद्रीय पुस्तकालय में भी यह सुविधा उपलब्ध कराने की योजना बनी थी. पर, फिलहाल इस दिशा में कोई सकारात्मक परिणाम नहीं दिख रहा है.