गया : प्रेतशिला पहाड़ी की खड़ी सीढ़ी व ऊंची चढ़ाई को ध्यान में रख कर जिलाधिकारी ने रास्ते में विश्रामगृह बनाने का निर्णय लिया है. डीएम ने बताया कि प्रेतशिला जानेवाले रास्ते में हर 100 सीढ़ी पर 10 गुना 10 का एक विश्रामगृह बनाया जायेगा. इसमें 10-15 लोगों के बैठने के लिए स्थायी बेंच बनाये जायेंगे. गौरतलब है कि विगत मंगलवार को जिलाधिकारी व एसएसपी ने प्रेतशिला का भ्रमण किया था.
उन्होंने चढ़ाई के दौरान तीर्थयात्रियों के कष्ट को देखा. इसके बाद उन्होंने प्रेतशिला पहाड़ी पर जाने के रास्ते में विश्रामगृह बनाने का निर्णय लिया. डीएम ने सीढि़यों के दोनों तरफ मजबूत रेलिंग बनाने का भी निर्णय लिया. इसके अलावा रास्ते में पानी की दो टंकी बना कर प्याऊ बनाने का भी निर्णय लिया गया. डीएम ने खटोले की दर निर्धारित करने व नीचे सुधा लस्सी काउंटर लगाने का निर्देश दिया.