शेरघाटी : शहर के नयी बाजार में स्थित उत्सव मैरिज हॉल में रविवार को जदयू के द्वारा विधानसभा क्षेत्र स्तरीय बूथ अध्यक्ष सचिव एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का शुभारंभ जिला संगठन प्रभारी गगन भूषण प्रसाद, सांसद विजय मांझी, टिकारी विधायक सह जदयू युवा प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा व स्थानीय विधायक डॉ विनोद प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान शिविर को संबोधित करते हुए टिकारी विधायक अभय कुशवाहा ने कहा कि सूबे में चारों तरफ विकास की बयार बह रही है.
Advertisement
नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का हो रहा विकास
शेरघाटी : शहर के नयी बाजार में स्थित उत्सव मैरिज हॉल में रविवार को जदयू के द्वारा विधानसभा क्षेत्र स्तरीय बूथ अध्यक्ष सचिव एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का शुभारंभ जिला संगठन प्रभारी गगन भूषण प्रसाद, सांसद विजय मांझी, टिकारी विधायक सह जदयू युवा प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा व […]
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का चौतरफा विकास हो रहा है. सांसद विजय मांझी ने कहा कि आगामी मुख्यमंत्री भी नीतीश कुमार ही होंगे. स्थानीय विधायक डॉ विनोद प्रसाद यादव ने कहा कि कार्यकर्ता संगठन के रीढ़ होते हैं ऐसे में कार्यकर्ताओं को संगठन के मजबूती एवं आगामी चुनाव को लेकर अभी से ही तैयार रहना होगा.
वहीं जिलाध्यक्ष अलेक्जेंडर खा ने अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा की बात दोहरायी. उन्होंने आगामी एक मार्च को पटना में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचने का आह्वान किया. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष प्रोफेसर अरविंद कुमार, व्यावसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संजय प्रसाद गुप्ता, विमल यादव, मिथिलेश यादव, रामलखन प्रसाद व किशोर यादव के अलावा डोभी, आमस व शेरघाटी प्रखंड के तमाम कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement