इमामगंज : प्रखंड मुख्यालय स्थित एमएस मेमोरियल एकेडमी के शिक्षक व हजारों बच्चों ने जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह व दहेज उन्मूलन के पक्ष में रविवार को बनायी गयी मानव शृंखला में उपस्थित होकर इसे सफल बनाने में अपना अहम योगदान दिया.
Advertisement
हाथों से हाथ मिलते गये, इतिहास बनता गया
इमामगंज : प्रखंड मुख्यालय स्थित एमएस मेमोरियल एकेडमी के शिक्षक व हजारों बच्चों ने जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह व दहेज उन्मूलन के पक्ष में रविवार को बनायी गयी मानव शृंखला में उपस्थित होकर इसे सफल बनाने में अपना अहम योगदान दिया. इस संबंध में एमएस मेमोरियल एकेडमी के निदेशक मोहम्मद खालिद करीम […]
इस संबंध में एमएस मेमोरियल एकेडमी के निदेशक मोहम्मद खालिद करीम खान ने बताया कि सरकार ने बहुत ही महत्वपूर्ण विषय जल जीवन हरियाली पर मानव शृंखला जैसा सराहनीय कदम उठाया है.
उन्होंने बताया कि हम सभी का कर्तव्य बनता है ज्यादा से ज्यादा पौधा लगा कर इस धरती को हरा भरा बनाएं. अगर पेड़ पौधा लगेगा तभी वारिस भी अच्छी होगी.उन्होंने बताया कि पिछले गर्मी के मौसम में गया के 50 से 60 प्रतिशत गांव भीषण पेयजल संकट से जूझ रहे थे. लगातार भूगर्भ जल स्तर नीचे जा रहा है.
इसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह योजना चलायी है जो काबिले तारीफ है. उन्होंने बताया कि हमारे स्कूल के दो हजार बच्चे दो किलोमीटर दूरी तक पंक्तिबद्ध होकर मानव शृंखला बनायी है. मानव शृंखला में शामिल बच्चों का उत्साह देखते ही बना. बीच-बीच में स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों को आवश्यक चीजें भी मुहैया करायी गयी.उन्होंने सरकार को ऐसी योजनाओं के लिए धन्यवाद दिया है.
हॉली क्रॉस : शृंखला में शामिल हुए स्कूल के बच्चे
टिकारी. गया मार्ग पर सिंघापुर के समीप हॉली क्रॉस स्कूल के छात्रों ने पर्यावरण से संबंधित बैनर व तख्ती लिये कतार वृद्ध थे. इस मौके पर विद्यालय के निदेशक अनुराग रजनीश, दीक्षा कुमारी,शान्ति कुमारी, रुवी कुमारी,शैलेष कुमार,भास्कर मिश्रा, अवधेश कुमार सहित कई शिक्षक भी कतार में लगे थे.
मगध इंटरनेशनल स्कूल : बच्चों में दिखी उमंग
टिकारी. धर्मशाला के पास मगध इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों द्वारा पर्यावरण संरक्षण थीम पर शृंखला बनायी गयी. बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण की अपील की. निदेशक सुधीर कुमार, क्षेत्रीय विधायक अभय कुशवाहा, एसडीओ मनोज कुमार, बीडीओ वेद प्रकाश सहित कई अन्य लोगो. ने छात्रों द्वारा प्रस्तुति के लिये धन्यवाद दिया.
दीपक कॉन्वेंट : बच्चों ने बनायी ह्यूमन चेन
मानपुर. जल जीवन हरियाली व दहेज प्रथा के खिलाफ रविवार को बने ह्यूमन चेन में दीपक कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भाग लिया. इसे सफल बनाने में स्कूल के निदेशक आशा देवी का काफी सहयोग दिखा. स्कूली छात्र छात्राएं हाथों में तख्त लेकर लोगों को भी संदेश दिया. बच्चे नारे लगाने के साथ भी काफी उत्साहित दिखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement