गया : दीपावली के अवसर पर श्री लक्ष्मी गणेश जी के पूजन के निमित्त कोलकाता निर्मित श्री लक्ष्मी गणेश जी की प्रतिमाओं की बिक्री इस वर्ष सबसे अधिक हो रही है. इस कारोबार से जुड़े कारोबारियों ने बताया कि कोलकाता निर्मित श्री लक्ष्मी गणेश जी की प्रतिमा कलात्मक होने के कारण इसकी मांग बढ़ी है. बताया गया कि इसके अलावा स्थानीय स्तर पर बनायी जाने वाली प्रतिमाओं की भी बिक्री हो रही है. वहीं, कुछ लोग चुनार की प्रतिमाओं की भी खरीदारी कर रहे हैं.
पूछने पर कारोबारियों ने बताया कि कोलकाता निर्मित प्रतिमा की कीमत इस वर्ष दो सौ से 55 सौ रुपये तक है. वहीं, स्थानीय निर्मित प्रतिमाओं को 50 से 150 रुपये तक के बीच बेचा जा रहा है, जबकि चुनार निर्मित प्रतिमाओं के भाव इस वर्ष दो सौ से तीन हजार रुपये के बीच हैं. बताया गया कि लोग अपनी आस्था व आर्थिक क्षमता के अनुसार प्रतिमाओं की खरीदारी कर रहे हैं.
मां लक्ष्मी व गणेश की मूर्ति खरीद रहे थाइलैंडवासी भी : बोधगया. देश में मनायी जा रही दीपावली व इसके लिए भक्तों द्वारा खरीदी जा रही मां लक्ष्मी व भगवान गणेश की मूर्तियों के बीच बौद्ध धर्म मानने वाली थाइलैंड की महिला श्रद्धालु भी मां लक्ष्मी व गणेश की मूर्ति की खरीदारी करती दिखी.
इस बारे में उन्होंने बताया कि थाइलैंड में भी लोग भगवान राम, लक्ष्मी व गणेश सहित अन्य देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना करते हैं. उन्होंने बताया कि दीपावली के वक्त बोधगया में होने का लाभ उठाते हुए यहां बिक्री हो रही मां लक्ष्मी व गणेश की मूर्तियों की खरीदारी की.