गया : हर हाल में यहां से सुशासन की सुगंध आनी चाहिए. पुलिस वाले कोई गलत काम नहीं करें. शराब, लॉटरी, जुआ आदि में संलिप्त पाये जायेंगे, तो कठोर कार्रवाई के लिए भी तैयार रहें. उक्त बातें डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया है.
समाज में विद्वेष फैलाने वालों का नाम गुंडा पंजी में अंकित करें. उनके खिलाफ ऐसी कार्रवाई करें कि उनकी जिंदगी पूरी तौर से बर्बाद हो जाये, ताकि आनेवाले दिनों में कोई भी इस तरह के काम करने के लिए सोचने में भी डरे. डीजीपी ने कहा कि दुर्गापूजा में किसी तरह की विधि-व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर त्वरित कार्रवाई करें.
पुलिस अधिकारियों को साफ तौर पर निर्देश दिया गया है कि अकलियत, गरीब व दुखियाें की समस्या सुनने में तनिक भी लापरवाही नहीं बरतें. उन्हें न्याय दिलाने के लिए कानून के तहत कार्रवाई करें. डीजीपी ने कहा कि कानून नहीं माननेवालाों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करे. हर हाल में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए एहतियात के कदम उठाये जायें.
उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून का हर हाल में पालन करने का निर्देश सभी अधिकारी को दिया गया है. इस मौके पर आइजी पारसनाथ, एसएसपी राजीव मिश्रा व सिटी एसपी मनजीत श्योराण व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.