Advertisement
गया : अधिकृत सेंटर से ही बनाएं वाहन का पीयूसी सर्टिफिकेट
जिले में नौ जगहों पर हैं आॅनलाइन प्रदूषण जांच केंद्र सरकार ने तय कर दी है रेट, एक अक्तूबर के बाद नहीं मान्य होगा आॅफलाइन सर्टिफिकेट गया : एक अक्तूबर से आॅफलाइन पीयूसी सर्टिफिकेट की मान्यता समाप्त हो गयी है. अब किसी भी व्यक्ति को अपने वाहन का पीयूसी सर्टिफिकेट आॅनलाइन प्रोसेस ही बनाना होगा. […]
जिले में नौ जगहों पर हैं आॅनलाइन प्रदूषण जांच केंद्र
सरकार ने तय कर दी है रेट, एक अक्तूबर के बाद नहीं मान्य होगा आॅफलाइन सर्टिफिकेट
गया : एक अक्तूबर से आॅफलाइन पीयूसी सर्टिफिकेट की मान्यता समाप्त हो गयी है. अब किसी भी व्यक्ति को अपने वाहन का पीयूसी सर्टिफिकेट आॅनलाइन प्रोसेस ही बनाना होगा. यहां स्पष्ट कर दें कि यह नियम एक अक्तूबर के बाद बनने वाले पीयूसी सर्टिफिकेट पर लागू होगा. मतलब, एक अक्तूबर के बाद अगर किसी ने आॅफलाइन लाइसेंस बनाया, तो उस व्यक्ति को जुर्माना देना होगा.
डीटीओ जनार्दन कुमार ने बताया कि पहले जिन लोगों ने आॅफलाइन पीयूसी सर्टिफिकेट बना लिया है, वह भी मान्य होगा. बस एक अक्तूबर के बाद का आॅफलाइन पीयूसी सर्टिफिकेट मान्य नहीं होगा. उन्होंने बताया कि जिले में और भी पीयूसी सर्टिफिकेट सेंटर खोले जायेंगे. इससे लोगों को सर्टिफिकेट बनाने में सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि लोग अधिकृत पीयूसी सेंटर से ही अपना सर्टिफिकेट बनवाएं, ताकि वह वैध हो.
जिले में अधिकृत प्रदूषण जांच केंद्र
केएल गुप्ता, गया
रमेश आॅटो पाॅल्यूशन सेंटर,गया
एपीआर,गया
गोपाल पाॅल्यूशन सेंटर,गया
ओम साई पाॅल्यूशन सेंटर, वजीरगंज
ओम साईं जगदीश पाॅल्यूशन सेंटर, वजीरगंज
युगल पाॅल्यूशन सेंटर, डोभी
मां वैष्णो पाॅल्यूशन सेंटर, गया
नित्यानंद पाॅल्यूशन सेंटर,गया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement