गया : बोधगया के होटल रिजेंसी में नर्तकियों के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज की एफएसएल की जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. इस मामले में पुलिस के वरीय अधिकारी खुद ही मॉनीटरिंग कर रहे हैं.
एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि पुलिस की ओर से होटल मामले में जांच पूरी कर ली गयी है. पुलिस के पास पर्याप्त सबूत हैं, जिससे आरोपितों के बचने का कोई सवाल ही उठता है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है उन्होंने बताया कि होटल से जब्त गाड़ियों में दो आरोपित के नाम पर, एक गाड़ी महिला के नाम पर व एक अन्य गाड़ी के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है.
इस मामले में जब्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इसमें शामिल अन्य जिन लोगों की पहचान होती है, उनके खिलाफ भी कानून के अनुसार कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि रविवार की रात को होटल में डांस प्रोग्राम देने पहुंची झारखंड की चार नर्तकियों के साथ मारपीट व उनके साथ अश्लील हरकत की गयी थी. लड़कियों के फोन कॉल पर पहुंचे बोधगया थानाध्यक्ष मोहन कुमार सिंह ने पड़ताल की थी. प्रारंभिक जांच में मामला सही पाये जाने पर इस मामले में झारखंड हंटरगंज के नवाडीह के मनीष कुमार, रांची के आनंद ठाकुर व होटल के गार्ड दिलोक सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया था.
दिन भर सरेंडर करने की होती रही चर्चा
दुष्कर्म मामले में फरार चल रहे चार आरोपितों के सरेंडर करने की चर्चा यहां दिन भर होती रही. पर देर शाम तक इस मामले में आरोपित बनाये गये किसी ने भी सरेंडर नहीं किया. हालांकि, पूरी मीडिया का ध्यान इस हाइप्रोफाइल मामले को लेकर कोर्ट पर ही लगा रहा.