23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया : दुष्कर्म मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष हुए निलंबित

गया : मानपुर के विजय होटल में पिछले नौ अगस्त को वारिसलीगंज (नवादा) की एक बच्ची के साथ बंधक बना कर दुष्कर्म के मामले में पुलिस अब तक तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी हैं. वहीं, एक आरोपित कोर्ट में सरेंडर कर चुका है. इसके अलावा चार अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की […]

गया : मानपुर के विजय होटल में पिछले नौ अगस्त को वारिसलीगंज (नवादा) की एक बच्ची के साथ बंधक बना कर दुष्कर्म के मामले में पुलिस अब तक तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी हैं. वहीं, एक आरोपित कोर्ट में सरेंडर कर चुका है.
इसके अलावा चार अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में केस की फर्स्ट आइओ प्रीति कुमारी को पहले ही निलंबित किया जा चुका है, वहीं गुरुवार को घटना के वक्त मुफस्सिल थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष रहे मुकेश कुमार को निलंबित कर दिया गया.
एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि पीड़िता के बयान पर आठ लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है. सभी आरोपितों को पकड़ा जायेगा और सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मामले में लापरवाही बरतने वालों को भी नहीं बख्शा जायेगा. गौरतलब है कि नवादा के वारिसलीगंज की रहनेवाली एक युवती को फोन पर गया बुला कर विजय होटल में बंधक बना कुछ युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. दुष्कर्म में होटल संचालक के बेटी-दामाद की भी मिलीभगत सामने आयी है.
फरार आरोपितों के घर हो सकती है कुर्की
क्यों हुआ निलंबन
एसएसपी ने बताया कि शुरू में आइओ बनायी गयीं महिला पुलिस अधिकारी प्रीति ने डायरी में लिख दिया कि पीड़िता घटनास्थल की पहचान नहीं कर सकी है, जबकि पीड़िता ने साफ तौर पर वरीय अधिकारियों के सामने घटनास्थल की पहचान की थी.
उन्होंने कहा कि पीड़िता नाबालिग है व मानसिक रूप से स्वस्थ है. मामले में पाॅस्को एक्ट लगाया गया है. किसी भी आरोपित को बख्शा नहीं जायेगा. आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो कुर्की जब्ती का आदेश कोर्ट से लेने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. वहीं, घटना के वक्त मुफस्सिल थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष रहे मुकेश कुमार को केस दर्ज करने में लापरवाही बरतने पर निलंबित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें