डोभी (गया) : डोभी-चतरा मुख्य मार्ग पर अमारूत गांव के तिवारी टोले में स्थित एक कुएं में गिरने से दम घुटने से मंगलवार की दोपहर दो बच्चों की मौत हो गयी. बच्चों की शिनाख्त अमारूत गढ़ के रामजीत यादव के 12 वर्षीय पुत्र कुंडल कुमार व राजकुमार चौधरी के 11 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुई है.
Advertisement
गोबर के नीचे छिपा था ”मौत का कुआं”, गिरने से दो बच्चों की मौत
डोभी (गया) : डोभी-चतरा मुख्य मार्ग पर अमारूत गांव के तिवारी टोले में स्थित एक कुएं में गिरने से दम घुटने से मंगलवार की दोपहर दो बच्चों की मौत हो गयी. बच्चों की शिनाख्त अमारूत गढ़ के रामजीत यादव के 12 वर्षीय पुत्र कुंडल कुमार व राजकुमार चौधरी के 11 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के […]
वहां करीब आधा दर्जन बच्चे आपस में खेल रहे थे. मृतक के चाचा कृष्णा यादव ने बताया कि खेल-खेल के दौरान कुंडल कुमार व राजकुमार पास के ही कुएं में गिर गये. दोनों के गिरते ही आसपास खेल रहे बच्चों में चीख-पुकार मच गयी. मौके पर मौजूद संजय चौधरी ने दोनों बच्चों को कुएं से निकालने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हुए. कुएं में गैस के कारण दोनों बच्चों का दम घुट गया व मौत हो गयी.
इसी दौरान आसपास के लोग वहां जमा हो गये. दोनों बच्चों को लोगों के सहयोग से निकाला गया. स्थानीय लोग दोनों बच्चों को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डोभी थानाध्यक्ष राहुल रंजन ने बताया कि दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल भेज दिया गया.
कैसे हुई बच्चों की मौत
जानकारी के अनुसार, कुआं काफी वर्षों से इस्तेमाल में नहीं था. ग्रामीण कुएं के ऊपर लकड़ी की पट्टी डाल कर उसमें गोबर रख रहे थे. कुआं गोबर से ढक चुका था. कुएं में मिथेन, हाइड्रोजन व कार्बन मोनो ऑक्साइड के प्रवाह से बच्चों का दम घुट गया व उनकी जान चली गयी. हालांकि, कुएं के अंदर पानी भी था, पर उसकी मात्रा काफी कम थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement