गुरारू : इस्माइलपुर व गुरारू रेलवे स्टेशन के बीच स्थित मझियावां रेल गुमटी के पास शुक्रवार को ट्रेन नंबर 12314 नयी दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस के इंजन में एक नीलगाय फंस गयी.
इससे इंजन का प्रेशर पाइप फट गया. इसके कारण ट्रेन मझियावां रेल गुमटी के पास ही रुक गयी. घटना अहले सुबह 3:29 बजे की है. टीआरएस की टीम ने 50 मिनट में प्रेशर पाइप को ठीक किया. इसके बाद ट्रेन को 4:20 में रवाना किया गया. इधर, हावड़ा राजधानी व भुनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस को 40 मिनट तक रोका गया.