20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ करोड़ रुपये खर्च का प्रस्ताव सरकार को भेजेगा नगर निगम

गया : लगभग दो माह के अंतराल के बाद बुधवार को निगम सभागार में आयोजित सशक्त स्थायी समिति की बैठक में शहर के विकास से जुड़े कई एजेंडों को हरी झंडी मिली है. मेयर वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में पितृपक्ष मेला 2019 की तैयारियों पर विशेष जोर रहा. इस दफा पितृपक्ष […]

गया : लगभग दो माह के अंतराल के बाद बुधवार को निगम सभागार में आयोजित सशक्त स्थायी समिति की बैठक में शहर के विकास से जुड़े कई एजेंडों को हरी झंडी मिली है. मेयर वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में पितृपक्ष मेला 2019 की तैयारियों पर विशेष जोर रहा.

इस दफा पितृपक्ष मेला पर आठ करोड़ रुपये खर्च का प्रस्ताव सदस्यों ने पारित किया है. यह प्रस्ताव जल्द ही सरकार को भेजा जायेगा, ताकि पैसों का आवंटन हो सके. नवपदस्थापित नगर आयुक्त सावन कुमार ने पितृपक्ष मेले को लेकर संबंधित विभागों को हिदायत दी कि वे योजनाबद्ध तरीके से काम शुरू करा दें.
साथ ही हर योजना की रिपोर्ट उन्हें सौंपे. नगर आयुक्त ने बिजली विभाग के प्रभारी विनोद कुमार को कहा कि पितृपक्ष मेले में आनेवाले वार्डों में निगम द्वारा लगाये गये बिजली संबंधी उपकरणों की मरम्मत का काम शुरू करा दें. इसके अलावा जिन एजेंसियों के जिम्मे रख-रखाव की जिम्मेदारी है उन्हें भी लाइन अप कर लें, ताकि बिजली संबंधित कार्य पूरा हो. पितृपक्ष मेले में सफाई के उपकरण के लिए टेंडर निकाला जायेगा.
डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस दफा मेले की व्यवस्था को बेहतर रखना है. इसके लिए साफ-सफाई, पानी व बिजली समेत अस्थायी पनशाला के अलाव पिंडदानियों के लिए इ-रिक्शे की व्यवस्था हो. नगर आयुक्त सावन कुमार ने कहा कि पितृपक्ष मेले में साफ-सफाई सबसे अहम है. यह पारित हुआ कि मेला शुरू होने से लेकर खत्म हाेने के पांच दिनों तक आउटसोर्सिंग के जरिये सफाई कर्मी रखे जायेंगे.
इसके अलावा पिंडदानियों की सुविधा के लिए 10 इ-रिक्शों की खरीद होगी जो अलग-अलग प्वाइंट से पिंडदानियों को ले जायेंगे. जल पर्षद के कार्यपालक अभियंता राकेश कुमार को कहा गया कि प्याऊ की रंगाई पोताई भी बेहतर तरीके से हो. नगर आयुक्त ने जल पर्षद के कार्यपालक अभियंता को कहा कि जहां वाटर टैंकर की जरूरत है उसे प्वाइंट आउट कर लें. हर चीज स्टॉक में रखें, ताकि किसी प्रकार की दिक्कत न हो.
इसके अलावा बुडको के सहायक अभियंता मोहम्मद तौफीक आलम व शशि प्रकाश झा को कहा गया कि वे संपूर्ण मेला क्षेत्र में पानी की व्यवस्था पर विशेष तौर पर ध्यान दें. मेला क्षेत्र में पाइप लाइन में लिकेज, प्रमुख टंकियों की सफाई पर फोकस करें. निगम पितृपक्ष मेले में 80 जगहों पर अस्थायी पनशाला खोलेगा. इस बैठक में समिति के सभी सदस्य समेत सहायक अभियंता व कर्मी शामिल थे.
जिन एजेंडों को मिली हरी झंडी
शहर में जल संचयन व पौधारोपण के लिए जागरूकता कैंपेन
श्मशानघाट व कब्रिस्तान का सौंदर्यीकरण
स्पैरो कंपनी को होल्डिंग टैक्स के लिए कर्मियों की संख्या बढ़ाने का निर्देश
सफाईकर्मियों की बनेगी बायोमीटरिक हाजिरी
काफी समय से सफाई कर्मियों की बायोमीटरिक हाजिरी का मामला उठता रह है. इस दफा इस मामले को लेकर तय हुआ कि शहर के कुछ जगहों पर सफाई कर्मियों के लिए सफाई पर्यवेक्षक को बायोमीटरिक मशीन मुहैया करायी जायेगी, ताकि उनकी हाजिरी पता चल सके.
इसके अलावा सफाई गाड़ियों में जीपीएस लगाया जायेगा. पटना नगर निगम के तर्ज पर यहां भी सफाई गाड़ियों में कचरा फेंकने के प्रति जागरूकता लाने के लिए मजेदार धुन लगाया जायेगी ताकि लोग कचरा डंपिंग प्वाइंट पर ही फेंके.
शुक्रवार को लगेगा शिकायत निवारण शिविर
शहर के लोगों व जनप्रतिनिधियों के बीच संवादहीनता को खत्म करने के लिए एक बार से शुक्रवार को शिकायत निवारण शिविर लगाने का निर्णय लिया गया है. शुक्रवार को सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर दो बजे व दो से पांच बजे तक यह शिविर लगेगा. इसमें मेयर, डिप्टी मेयर, नगर आयुक्त समेत उप नगर आयुक्त लोगों की समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान करेंगे. गौरतलब है कि वर्ष 2015 में पूर्व मेयर सोनी देवी के समय ऐसी व्यवस्था की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें