गया : शहर की तरह रेल कॉलोनी में रहनेवाले रेल कर्मचारियों व उनके परिजनों को भी पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. यह स्थिति खरखुरा रेलवे कॉलोनी की बसंत कॉलोनी की है. इस कॉलोनी में डेढ़ दर्जन से अधिक सरकारी आवास हैं, जहां 250 से अधिक लोग रह रहे हैं. इस कॉलोनी में करीब चार महीने से पेयजल संकट है.
Advertisement
पानी के लिए पसीने बहा रहे रेलवे कर्मी व उनके परिजन
गया : शहर की तरह रेल कॉलोनी में रहनेवाले रेल कर्मचारियों व उनके परिजनों को भी पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. यह स्थिति खरखुरा रेलवे कॉलोनी की बसंत कॉलोनी की है. इस कॉलोनी में डेढ़ दर्जन से अधिक सरकारी आवास हैं, जहां 250 से अधिक लोग रह रहे हैं. इस कॉलोनी में […]
पानी की समस्या से जूझ रहे लोग तब से एइएन कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं. पानी तो दूर की बात एइएन इन मजबूर रेल कर्मचारियों व उनके परिवारों से मिलना भी मुनासिब नहीं समझते हैं. काफी मशक्कत के बाद एक-दो बार जब मुलाकात हो जाती है, तब आश्वासन दे दिया जाता है कि जल्दी ही पानी संकट को दूर कर लिया जायेगा.
एईएन कार्यालय में पदस्थापित आइओडब्ल्यू भास्कर कुमार ने कहा कि खरखुरा में नाली व सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. इसके कारण मेन सप्लाई पाइप का कनेक्शन क्वार्टर से काट दिया गया है. इसके कारण बसंत कॉलोनी के रेल आवासों में पानी की दिक्कत हो रही है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि टैंकर के माध्यम से इन लोगों को पानी की व्यवस्था सुलभ करायी जा रही है. उन्होंने कहा कि अगले दो महीनों के भीतर निर्माण कार्य पूरा होने के बाद रेल आवासों के कटे पाइप कनेक्शन को मेन सप्लाई पाइप से जोड़ दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement