22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हो जाएं सावधान, 30 मई को 46 डिग्री तक जा सकता है मौसम का तापमान

गया : पूरे प्रदेश में गर्मी के दिनाें में सबसे हॉट व जाड़े के दिनाें में सबसे ठंडा रहनेवाले गया जिले में इस बार भी रिकाॅर्ड गर्मी पड़ने की आशंका है. माैसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी कर आशंका जतायी है कि हर राेज तापमान बढ़ेगा. माैसम विज्ञान केंद्र, पटना के डिप्टी डायरेक्टर आनंद शंकर […]

गया : पूरे प्रदेश में गर्मी के दिनाें में सबसे हॉट व जाड़े के दिनाें में सबसे ठंडा रहनेवाले गया जिले में इस बार भी रिकाॅर्ड गर्मी पड़ने की आशंका है. माैसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी कर आशंका जतायी है कि हर राेज तापमान बढ़ेगा. माैसम विज्ञान केंद्र, पटना के डिप्टी डायरेक्टर आनंद शंकर ने बताया कि दक्षिण बिहार खासकर, गया में 28 व 29 मई को अधिकतम तापमान 45 व 30 मई को 46 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. हीट वेव चलने से बेशुमार गर्मी पड़ेगी. धरती पूरी तरह तप रही है.

ऐसे में सावधान रहने की जरूरत है. 46 डिग्री सेल्सियस तापमान जाने का मतलब आसमान से आग बरसेगी. रविवार काे गया राज्यभर में सबसे हॉट रहा. लगातार करीब 20 दिनों से तापमान में गया राज्यभर में सबसे ऊपर बना रह रहा है. उधर, राजस्थान और मध्यप्रदेश की सरकारों ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है कि वे बहुत जरूरी नहीं हो, तो धूप में निकलने से परहेज करें.
दिनभर में छह से सात गिलास पानी का सेवन करें. सरकार के संदेश में यह भी कहा है कि इस मैसेज को अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें. इस स्थिति को देखते हुए दक्षिण बिहार के लोगों को भी अगले कुछ दिन तक प्रचंड गर्मी और लू से बचने के लिए मानसिक रूप से तैयार हो जाना चाहिए.
खिसका जलस्तर, पानी की घाेर किल्लत
शनिवार काे गया का अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री व न्यूनतम 28.4 डिग्री सेल्सियस रहा. रविवार काे गया में धूल भरी गर्म हवाएं (हीट वेव) बहीं. चिलचिलाती धूप की वजह से धरती तप रही है. यह सिलसिला लगातार जारी है. इसकी वजह से माैसम बिल्कुल गर्म हाे गया है.
जलस्तर तेजी से नीचे खिसक रहा है. जिन जगहाें पर पिछले कई वर्षाें से पानी का लेयर नहीं भागा था, उन क्षेत्राें में भी जलस्तर के नीचे चले जाने से चापाकलाें से पानी निकलना बंद हाे गया है. आहर, नहर, पाेखर, तालाब, कुएं ताे पहले से सूख चुके हैं.
हीट वेव व कड़ी धूप की वजह से दिन में 11 बजे के बाद से ही सड़काें पर वीरानी छाने लगी. शाम सात बजे के बाद बाजार में फिर चहल-पहल दिखी, जब लाेग मार्केटिंग करने निकले. जाे लाेग सड़काें पर नजर आ रहे थे, वे शरीर व मुंह ढक हुए थे. हरी सब्जियाें के पाैधे व लतर सूखने लगे हैं. ऐसे में सब्जी मंडी में हरी सब्जियाें की आवक भी घटी है. इसकी वजह से सब्जी महंगी हाे गयी है.
लू से बचने के लिए शरीर में पानी की मात्रा रखें बरकरार
गया : बढ़ती तपिश से बचने के लिए शरीर में पानी की मात्रा को मेंटेन रखने के लिए अधिक मात्रा में पानी पीएं. ये बातें मगध मेडिकल अस्पताल के मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राहुल कुमार ने कहीं.
उन्होंने कहा कि बढ़ती तपिश में लोगों को कम-से-कम एक दिन में तीन-से-चार लीटर पानी पीना जरूरी है. इससे शरीर में पानी की कमी नहीं होगी. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही समय-समय पर नमक, चीनी, नींबू व पानी का घोल बना कर पीएं. इससे शरीर में साेडियम, कार्बोनेट व पोटाशियम की मात्रा मानक के अनुरूप बनी रहती है. इस मौसम में जरूरी नहीं हो, तो धूप में निकलने से लोगों को बचना चाहिए.
डॉ कुमार ने कहा कि लोगों को सूती कपड़ा पहनना चाहिए, ताकि शरीर से निकलनेवाले पसीने को कपड़ा सोख ले. इससे शरीर को आराम मिलेगा. इस मौसम में लोगों को कभी भी बासी या देर का बना हुआ भोजन नहीं करना चाहिए. हर वक्त ताजा व हल्का भोजन शरीर के लिए लाभदायक होता है. गर्मी के कारण अगर शरीर में जलन अधिक हो, तो ठंडे पानी से कपड़े को गिला कर शरीर को पोछें. इससे आराम मिलेगा.
  • राजस्थान और मध्यप्रदेश में जारी हुआ अलर्ट
  • अगले नौ िदन तक जारी रह सकती है गर्मी की प्रचंडता
  • धूल भरी गर्म हवाओं के साथ हॉट हुई धरती

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें