गया : पूर्व मध्य रेल के दानापुर स्टेशन पर शुरू हो रहे आरआरआइ कार्य को लेकर इस रेलखंड पर चलनेवाली दो ट्रेनों का परिचालन जहां रद्द किया गया, वहीं कई ट्रेनों का मार्ग बदला गया है. मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार के अनुसार, इस कार्य को लेकर 28 मई से 19 जून तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा. 13134 वाराणसी-सियालदह एक्सप्रेस 10 जून से 21 जून तक व अप व डाउन लाइन की बक्सर डीडीयू-पटना मेमो ट्रेन 28 मई से 20 जून तक नहीं चलेगी.
अप व डाउन लाइन की मुंबई-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस सात जून से 19 जून तक पाटलिपुत्र के बदले बिहटा तक आयेगी व यहीं से मुंबई के लिये खुलेगी. अप व डाउन लाइन की पुणे-दानापुर एक्सप्रेस सात से 19 जून तक दानापुर के बदले बिहटा तक आयेगी व यहीं से पुणे के लिये खुलेगी. उधना-दानापुर एक्सप्रेस आठ से 19 जून तक दानापुर के बदले आरा तक आयेगी व यहीं से उधना जंक्शन के लिये खुलेगी.
इसके अलावा इलाहाबाद सिटी-हावड़ा विभूति एक्सप्रेस, हरिद्वार-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस, हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस को निर्धारित मार्ग से बदल कर डीडीयू-गया-धनबाद-प्रधान खूंटा मार्ग से चलाया जायेगा. इसके अलावा भी कई ट्रेनों के समय में बदलाव किये गये हैं.