14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : गया में ट्रेन से कटकर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

गया : बिहार के गया में सोमवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगाें की मौतहो गयी. मृतक में ससुर रामजी यादव, सास मुनवा देवी, बहू सोनिया देवी शामिल हैं. ये सभी लोग गुरूआ थाना के जयनगर गांव के रहने वालेबतायेजा रहे हैं. घटना के बाद मौके पर […]

गया : बिहार के गया में सोमवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगाें की मौतहो गयी. मृतक में ससुर रामजी यादव, सास मुनवा देवी, बहू सोनिया देवी शामिल हैं. ये सभी लोग गुरूआ थाना के जयनगर गांव के रहने वालेबतायेजा रहे हैं. घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग करते हुए रेल परिचालन को बाधित कर दिया. हालांकि, रेल प्रशासनद्वारा लोगों से वार्ता कर सुबह नौ बजे के बाद से परिचालन शुरू कराया गया.

बताया जा रहा है कि रेलवे ट्रैक को पार करने के दौरानतीनों लोग ट्रेन की चपेट में आ गयेऔर उनकी मौत हो गयी. हादसा गया-दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के इस्माइलपुर स्टेशन के पास हुआ. घटना की सूचना मिलने पर आसपास के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंचे और हादसे के लिए रेल प्रशासन के जिम्मेदार ठहराते हुए हंगामा करने लगे. लोग पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने और इस्माइलपुर स्टेशन पर ओवर ब्रिज बनाने की मांग कर रहे हैं ताकि इस तरह की घटना दुबारा न हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें