गया : गुरारू प्रखंड की देवकली पंचायत में मुख्यमंत्री सात निश्चय याेजना के तहत किये जा रहे कामकाज की जांच नीमचक बथानी के अनुमंडलीय लाेक शिकायत निवारण पदाधिकारी काे साैंपी गयी थी. उक्त पदाधिकारी ने डीएम काे जांच रिपाेर्ट साैंपा.
जांच रिपाेर्ट के आधार पर डीएम ने गुरारू प्रखंड के बीडीआे, सहायक अभियंता व कनीय अभियंता से तीन दिनाें के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की है, जबकि बीडीआे काे भेजे पत्र में गुरारू के बीपीआरआे, देवकली पंचायत के पंचायत सचिव के विरुद्ध प्रपत्र ‘क’ गठित करने व मुखिया के खिलाफ पंचायती राज अधिनियम की धारा 18(5) के तहत पदच्यूत करने का प्रस्ताव टिकारी एसडीआे के माध्यम से एक सप्ताह के अंदर साक्ष्य के साथ उपलब्ध कराने काे कहा है.
डीएम मुखिया के साथ वार्ड क्रियान्वयन व प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, सचिव वार्ड संख्या चार, 12 व 13 के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर एक सप्ताह के अंदर रिपाेर्ट उपलब्ध कराने का आदेश दिया है. साथ ही डीएम ने वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व सचिव से उक्त याेजनाआें में दुरुपयाेग किये गये रुपये की एक सप्ताह के अंदर वसूली करने का भी आदेश दिया है.
जांच रिपाेर्ट में मुख्यमंत्री निश्चय याेजना का कामकाज सही रूप से नहीं कराने के साथ कई प्रकार की अनियमितताएं पायी गयीं. इसमें न केवल गुरारू के बीडीआे, बल्कि देवकली पंचायत के मुखिया, प्रभारी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी (बीपीआरआे), देवकली पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि द्वारा दायित्वाें का सही तरीके से निर्वहन नहीं करने की बात आयी है.

