डुमरिया : सब्लु खान फैन क्लब की ओर से आयोजित एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत सोमवार को खेले गये मैच में झारखंड की टीम ने बिहार को दो विकेट से पराजित कर दिया. बिहार कि टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. 20 ओवरों में टीम ने 113 रनों का स्काेर खड़ा किया.
जवाब में झारखंड की टीम ने आठ विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. इसके पूर्व मौलाना बलियावी व मोर्चा के संयोजक सह बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष शहजादा कमर खान उर्फ सब्लु खान ने संयुक्त रूप से फीता काट कर मैच का उद्घाटन किया. इस मौके पर मौलाना बलियावी ने कहा कि खेल से शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास होता है.
खेल को खेल कि भावना से खेलना चाहिए. इसके साथ-साथ पढ़ाई पर भी युवाओं को विशेष ध्यान केंद्रित करना चाहिए, ताकि हर क्षेत्र में सफलता हासिल हो. उल्लेखनीय है कि मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना रसूल बलियावी डुमरिया के रास्ते डालटेनगंज के पांकी में आयोजित कार्यक्रम में शरीक होने जा रहे थे. इस मौके पर राजद के प्रखंड अध्यक्ष नौशाद खान, मोहन खान के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता व खेल प्रेमी मौजूद थे.