Advertisement
गया : कल हो सकती है बारिश, बढ़ेगी कनकनी
गया : जिले में सर्दी से अभी राहत की उम्मीद नहीं है. हालांकि गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान में 1.3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गयी, लेकिन छह व सात जनवरी को छिटपुट बारिश की भी संभावना है. ऐसे में लोगों को आनेवाले कई दिनों तक कंपकंपाती ठंड से रूबरू होना […]
गया : जिले में सर्दी से अभी राहत की उम्मीद नहीं है. हालांकि गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान में 1.3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गयी, लेकिन छह व सात जनवरी को छिटपुट बारिश की भी संभावना है. ऐसे में लोगों को आनेवाले कई दिनों तक कंपकंपाती ठंड से रूबरू होना पड़ेगा.
शुक्रवार को गया का न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अधिकारियों की मानें, तो सुबह में हल्की धूप दिखेगी, लेकिन आसमान में बादल भी छाये रहेंगे.
पिछले कुछ दिनों से गया का न्यूनतम तापमान तीन डिग्री के आस-पास रहने से धूप खिलने के बावजूद कनकनी महसूस हो रही है. सुबह-शाम लोग जगह-जगह अलाव तापते देखे जा रहे हैं. ठंड के कारण दुकानें शाम सात बजे के बाद से बंद होने लगती हैं. आठ बजे तक सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement