Advertisement
छात्रा हत्याकांड का उद्भेन नहीं होने से आक्रोश
देवरी : प्रखंड की गुनियाथर पंचायत अंतर्गत कडरबंधवा गांव में आदिवासी विचार मंच देवरी इकाई ने सोमवार को सभा की. अध्यक्षता जोसेफ मरांडी ने की. गुनियाथर पंचायत में फायरिंग रेंज बनाने की घोषणा का विरोध जताया गया. साथ ही वर्ष 2013 में महेशकिशोर गांव की छात्रा के हत्याकांड का उद्भेदन नहीं किये जाने को लेकर […]
देवरी : प्रखंड की गुनियाथर पंचायत अंतर्गत कडरबंधवा गांव में आदिवासी विचार मंच देवरी इकाई ने सोमवार को सभा की. अध्यक्षता जोसेफ मरांडी ने की. गुनियाथर पंचायत में फायरिंग रेंज बनाने की घोषणा का विरोध जताया गया. साथ ही वर्ष 2013 में महेशकिशोर गांव की छात्रा के हत्याकांड का उद्भेदन नहीं किये जाने को लेकर रोष प्रकट किया गया.
सभा में कई प्रस्ताव भी पारित किया गया. इसमें पंचायत में संचालित विकास योजनाओं में आदिवासी समाज की उपेक्षा की निंदा की गयी. निर्णय लिया गया की सभा में पारित प्रस्ताव की सूची पुलिस प्रशासन को भी उपलब्ध करवायी जाये.
आंदोलन में शिथिलता पर पार्टी छोड़ने की घोषणा : इस दौरान महेशकिशोर छात्रा हत्याकांड के आंदोलन में शिथिलता बरतने को लेकर भाकपा माले के जिला कार्यसमिति सदस्य रह चुके विलियम बास्के के नेतृत्व में माले से जुड़े सदस्यों ने पार्टी छोड़ने की घोषणा की. विलियम बास्के ने कहा कि महेशकिशोर गांव की आदिवासी छात्रा मीणा हांसदा के साथ दुष्कर्म की घटना के पांच वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी उद्भेदन नहीं हो पाया है.
कहा कि इस घटना के बाद डीएनए टेस्ट के लिए कुछ लोगों का सैंपल लिया गया, लेकिन डीएनए की रिपोर्ट आज तक नहीं आयी है. कहा इस मामले में भाकपा माले ने आंदोलन किया था, लेकिन जब इस मामले को अंजाम तक पहुंचाने के पूर्व पार्टी शिथिल हो गयी. मौके पर चकाई (जमुई-बिहार) के जिप सदस्य रामलखन मुर्मू ने कहा की विकास योजनाओं का लाभ से अनुसूचित जन जाति परिवार को वंचित रखा जाना दुर्भाग्यपूर्ण है.
सभा में रघु मरांडी, मनोज मरांडी, सहित सनातन मरांडी, सामेल हांसदा, फ्रांसिस हांसदा, एलिसा मुर्मू, सलोनी मुर्मू, सामेल हांसदा, नाइकी मुर्मू, होपना मुर्मू, सुशाना सोरेन, ढेना टुडू, सुशाना हेंब्रम, बड़की हांसदा, बड़की मुर्मू आदि मौजूद थे.
ये प्रस्ताव हुए पारित
पंचायत के आदिवासी गांव में 14वें वित्त मद की राशि से एक भी योजना में काम नहीं करवाये जाने, हड़मातरी गांव के बाढ़ा मुर्मू, भतुआकुरहा के चुनकु बेसरा व गलफुलिया गांव के सिमोन हेंब्रम के नाम से प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति मिल जाने के बाद भी खाते में राशि क्रेडिट नहीं किये जाने एवं संपन्न परिवार के सदस्य को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने को लेकर वरीय अधिकारियों को शिकायत करने का प्रस्ताव पारित किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement