Advertisement
नल जल योजना में बोधगया छोड़ सभी निकाय फिसड्डी
गया : समाहरणालय सभाकक्ष में डीएम अभिषेक सिंह साप्ताहिक विभागीय समीक्षा बैठक की. इसमें मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना, मुख्यमंत्री द्वारा की गयी बैठक के अनुपालन प्रतिवेदन से संबंधित प्रतिवेदन व विगत सप्ताह में प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों द्वारा भ्रमण कर किये गये निरीक्षण की समीक्षा की गयी. डीएम ने मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के […]
गया : समाहरणालय सभाकक्ष में डीएम अभिषेक सिंह साप्ताहिक विभागीय समीक्षा बैठक की. इसमें मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना, मुख्यमंत्री द्वारा की गयी बैठक के अनुपालन प्रतिवेदन से संबंधित प्रतिवेदन व विगत सप्ताह में प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों द्वारा भ्रमण कर किये गये निरीक्षण की समीक्षा की गयी.
डीएम ने मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत नल जल योजना में गया की स्थिति प्रदेश में कमजोर होने से जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं अन्य सभी को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष नल जल योजना, कुशल युवा कार्यक्रम तथा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की प्रगति धीमी रही है.
नगर आयुक्त ईश्वर चंद्र शर्मा ने बताया कि अब बुडको द्वारा नल जल योजना का क्रियान्वयन किया जायेगा. नगर पंचायत बोधगया, शेरघाटी व टिकारी द्वारा भी नल जल योजना में धीमी प्रगति के संबंध में जवाब तलब किया गया. डीएम ने कहा कि जो घर अस्तित्व में हैं उन्हें नल जल योजना के अंतर्गत तत्काल कनेक्शन दे दिया जाये.
नल जल योजना में नगर पंचायत बोधगया की प्रगति अच्छी पायी गयी व कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि बोधगया नगर पंचायत में दिसंबर तक नल जल योजना का क्रियान्वयन पूर्णतः कर दिया जायेगा. नगर पंचायत शेरघाटी में लंबित घरों की संख्या सर्वाधिक पाये जाने पर इओ ने बताया कि वहां पदाधिकारियों की कमी की वजह से योजनाओं के क्रियान्वयन में कठिनाई हो रही है.
नगर पंचायत टिकारी के इओ ने बताया कि 13 में से पांच वार्ड में काम पूरा हो गया है. बाकी आठ वार्डों में दिसंबर, 2018 तक काम पूरा कर लिया जायेगा. डीएम ने काम की गुणवत्ता की जांच करने का निर्देश दिया. स्लम एरिया में डोर टू डोर कचरा उठाओ कार्यक्रम की जानकारी मांगने पर बोधगया नगर पंचायत बोधगया के इओ ने बताया कि उनके यहां अभी यह कार्यक्रम शुरू नहीं किया गया है.
डीएम ने कहा कि नगर पालिका सॉलिड वेस्ट नियमावली 2016 के तहत अब कचरे का प्रबंधन करना अनिवार्य है. नल जल योजना में शेरघाटी व टिकारी प्रखंडों में सभी वार्डों के लिए अभी भी प्राक्कलन नहीं बनाया गया है. डीएम ने इसके लिए कनीय अभियंताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे सभी वार्डों के लिए प्राक्कलन नहीं देते हैं तो उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement