Advertisement
ज्ञान व विज्ञान में विश्व का नेतृत्व करे भारत : राजनाथ सिंह
गया : गया के गांधी मैदान में शनिवार को आयोजित अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के 28वें शिक्षा-शिक्षक सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए सरकार अपनी ओर से पूरी प्रयत्न कर रही है. लेकिन, इसमें सर्वाधिक भूमिका शिक्षक समाज के कंधों पर […]
गया : गया के गांधी मैदान में शनिवार को आयोजित अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के 28वें शिक्षा-शिक्षक सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए सरकार अपनी ओर से पूरी प्रयत्न कर रही है. लेकिन, इसमें सर्वाधिक भूमिका शिक्षक समाज के कंधों पर है.
हमारी सरकार एक ऐसे भारत का निर्माण करना चाहती है, जो धनवान भी हो और ज्ञान व विज्ञान में पूरे विश्व का नेतृत्व करे. इसके लिए समाज के लोगों का चरित्रवान व संस्कारित होना जरूरी है. आनेवाली पीढ़ी को चरित्रवान व संस्कारित कराने की जिम्मेदारी शिक्षकों पर ही है.
अपने दायित्व की अहमियत को समझें शिक्षक : केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि जहां तक शिक्षक का प्रश्न है कि समाज में शिक्षक की क्या भूमिका होनी चाहिए? उस संबंध में उन्हें ज्यादा कुछ नहीं कहना है. आप स्वयं जागरूक हैं. समझदार हैं. शिक्षक की भूमिका कोई सामान्य भूमिका नहीं होती है. मैं यह मानता हूं कि राष्ट्र के निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका शिक्षकों की ही होती है. बच्चों को शिक्षा देने के काम, केवल इतना ही काम नहीं होता है.
लेकिन, शिक्षक से यह भी अपेक्षा की जाती है कि संस्कार भी बच्चे को मिले. मैं तो यह मानता हूं कि मैंने जीवन में जो कुछ भी पाया है, अपने प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा पाया है अथवा अपने माता-पिता के द्वारा पाया है. और आप जानते हैं कि आप जिनको प्राइमरी स्कूल में पढ़ा रहे हैं, वह बच्चा भविष्य में भारत का प्रधानमंत्री भी बन सकता है, भारत का राष्ट्रपति भी बन सकता है. वह बड़ा से बड़ा अधिकारी भी बन सकता है. वह बड़ा वैज्ञानिक भी बन सकता है.
विश्व का सबसे बड़ा विचारक भी बन सकता है. कितनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का आप निर्वाह कर रहे हैं. हम शिक्षकों को (अापके साथ जोड़ कर मैं कहना चाहता हूं) अपनी इस दायित्व की अहमियत को समझना होगा. और मैं जानता हूं कि आज भी बहुत सारे शिक्षक अपने दायित्व की अहमियत को समझते हैं और उसके अनुरूप आचरण व व्यवहार करते हैं. यह मैंने भी अपनी प्रत्यक्ष आंखों से देखा है.
ज्ञानी के साथ-साथ बच्चे को बनाये संस्कारी
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि बच्चों को ज्ञान देते हैं, ज्ञान देना ठीक है, एक बच्चे को ज्ञान देने तक ही अपने आपको समिति नहीं रखें. बच्चे को संस्कारी बनाना भी आपकी जिम्मेदारी है. मनुष्य के जीवन में ज्ञान ही सब कुछ नहीं है. मैं तो यह मानता हूं कि मनुष्य के जीवन में ज्ञान से भी बहुत आवश्यकता किसी चीज की है तो वह संस्कार की है. क्योंकि ज्ञानी तो कोई भी हो सकता है.
अापने देखा होगा कि दुनिया के सबसे ऊंचे टॉवर को प्लेन से उड़ाने का काम एक प्लेन के पायलट ने किया था. वह भी ज्ञानी था. पढ़ा हुआ व्यक्ति था, लेकिन उसने पूरे टॉवर को ही प्लेन से धराशायी कर दिया था. इसलिए ज्ञान ही अपने आप में सब कुछ नहीं है. ज्ञान के साथ संस्कार का भी अपना महत्व है.
राम व रावण में की तुलना : केंद्रीय गृहमंत्री श्री सिंह ने राम व रावण के बीच तुलना की. उन्होंने कहा कि रावण मर्यादा पुरुषोत्तम राम से ज्ञानी भी थे, क्योंकि उस समय के प्रकांड विद्वान रावण ही माने जाते थे. रावण मर्यादा पुरुषोत्तम से धनवान भी थे, क्योंकि रावण के पास सोने की लंका थी. रावण मर्यादा पुरुषोत्तम से बलवान भी थे, क्योंकि उन्होंने मृत्यु पर विजय प्राप्त की थी. लेकिन, हम रावण की पूजा नहीं करते हैं, हम मर्यादा पुरुषोत्तम राम की पूजा करते हैं.
उन दोनों में चरित्र व संस्कार का ही अंतर था. इसके कारण ही हम मर्यादा पुरुषोत्तम राम की पूजा करते हैं. उन्होंने आजीवन मर्यादाओं का पालन किया और इतना बड़ा दायित्व आप जैसे शिक्षक निभाने का काम करते हैं.
अखंड भारत का पहला सम्राट बनाने में एक शिक्षक ने निभायी थी महत्वपूर्ण भूमिका
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि एकजुट अखंड भारत जिसे कहते हैं, उसका पहला सम्राट भी बनाने में सबसे महत्वपूर्ण किसी ने निभायी थी तो एक शिक्षक ने निभायी थी और उस शिक्षक चाणक्य को आप अच्छी तरह जानते हैं, जिन्होंने चंद्रगुप्त मौर्य को अखंड भारत का प्रथम सम्राट बनाया था. मर्यादा पुरुषोत्तम राम को भी गुरु विशिष्ट ने ही उन्हें संस्कारित किया था.
उन्होंने इन्हें शिक्षा-दीक्षा दी. यानी कोई भी गुरु अपने शिष्य को किसी ऊंचाई तक ले जा सकता है, इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. आपकी वह अहमियत होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement