23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब देश में कहीं भी किसी भी ग्रिड से मिलेगी बिजली : आरके सिंह

शेरघाटी : दो साल में देश के सभी गांवों तक भारत सरकार ने बिजली पहुंचाने का काम पूरा कर लिया है. सरकार ने देश के दो करोड़ घरों को बिजली का कनेक्शन दे दिया है. देश के विद्युत व्यवस्था को केंद्र सरकार सुदृढ़ करने में जुटी है. ये बातें शेरघाटी के तेतरिया गांव स्थित चंदौती […]

शेरघाटी : दो साल में देश के सभी गांवों तक भारत सरकार ने बिजली पहुंचाने का काम पूरा कर लिया है. सरकार ने देश के दो करोड़ घरों को बिजली का कनेक्शन दे दिया है. देश के विद्युत व्यवस्था को केंद्र सरकार सुदृढ़ करने में जुटी है. ये बातें शेरघाटी के तेतरिया गांव स्थित चंदौती गया के नये विद्युत उप केंद्र का शिलान्यास के दौरान केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहीं.
उन्होंने रिमोट दबा कर पावर ग्रिड का शुभारंभ किया गया और कहा कि देश के सभी ग्रिडो को एक साथ जोड़ने का काम पूरा कर लिया गया है. अब देश के किसी भी ग्रिड से कहीं भी बिजली की आपूर्ति की जा सकती है. इसके अलावा सरकार बिजली की उपलब्धता के लिए अलग-अलग क्षेत्र में कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार रोज देश में करीब एक लाख कनेक्शन दिये जा रहे हैं.
उससे प्रतिदिन ऊर्जा की खपत बढ़ रही है. दीनदयाल ग्रामीण ज्योति योजना के अंतर्गत एक लाख 35 हजार करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं. वहीं बिहार के ग्रामीण व शहरी विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए 18 हजार करोड़ रुपये दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में अक्तूबर 2017 से 32 हजार 55 सौ घरों में नि:शुल्क बिजली कनेक्शन दिये गये हैं.
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने विद्युतीकरण को और बेहतर बनाने के लिए जेनरेशन, कनेक्शन, करेक्शन व कलेक्शन की व्यवस्था को बेहतर बनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि बिजली की आवश्यकता हर क्षेत्र को है. बिना बिजली के किसी प्रकार का विकास नहीं हो सकता. उन्होंने चौंसा में विद्युत उप केंद्र के निर्माण में आ रही तकनीकी परेशानियों को दूर करने के लिए केंद्रीय विद्युत मंत्री को धन्यवाद दिया. कार्यक्रम को सांसद हरि मांझी, विधायक डॉ विनोद प्रसाद यादव ने भी संबोधित किया.
मंत्री ने किया पौधारोपण : कार्यक्रम स्थल से महज कुछ कदम की दूरी पर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह व प्रदेश के ऊर्जा मंत्री
बिजेंद्र यादव, सांसद हरि मांझी व विधायक डॉ विनोद प्रसाद यादव ने पौधा रोपण किया.
सरकार प्रतिदिन एक लाख लोगों को दे रही है बिजली के कनेक्शन
शेरघाटी. भारत सरकार के ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने बताया कि देश में आज प्रतिदिन करीब एक लाख बिजली के कनेक्शन दिया जा रहा है. इतनी तेजी से दुनिया के किसी भी देश में इस तरह से कार्य नहीं किया जा रहे हैं. उन्होंने यहां आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी. कहा कि कनेक्शनधारियों के बढ़ने से यहां बिजली की खपत काफी बढ़ गयी है.
प्रतिवर्ष देश में साढ़े सात प्रतिशत बिजली की खपत बढ़ रही है. बिजली के लिए ज्यादा प्लांट लगाने हैं. साथ ही गैर पारंपरिक ऊर्जा के श्रोत में काफी बढ़ोतरी हो रही है. पारंपरिक ऊर्जा के मामले में चीन के बाद भारत दूसरा सबसे बड़ा देश बन गया है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में अब मात्र तीस लाख घर बचे है. जहां कनेक्शन पहुंचाने का काम किया जा रहा है. बिजली के क्षेत्र में बिहार ने बेहतर कार्य किया है. सरकार अब किसानों के खेतों तक बिजली का कनेक्शन पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें