सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर हर क्षेत्र में विफल रहने का लगाया आरोप
Advertisement
बंद रहीं दुकानें, वाहनों की आवाजाही पर भी लगी लगाम
सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर हर क्षेत्र में विफल रहने का लगाया आरोप गया : पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की कीमतों में हो रही अप्रत्याशित बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस, राजद, हम, भाकपा-माले व सीपीआइ सहित अन्य राजनैतिक संगठनों के कार्यकर्ता सोमवार को शहर में जोरदार प्रदर्शन किया. उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर […]
गया : पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की कीमतों में हो रही अप्रत्याशित बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस, राजद, हम, भाकपा-माले व सीपीआइ सहित अन्य राजनैतिक संगठनों के कार्यकर्ता सोमवार को शहर में जोरदार प्रदर्शन किया. उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर हर क्षेत्र में विफल रहने का आरोप लगाया. अपनी-अपनी पार्टियों के झंडे व बैनर के साथ नेताओं ने महंगाई के विरोध में जम कर नारे लगाये और घूम-घूम कर भारत बंद को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की.
इधर, बंद को लेकर शहर की प्रमुख मंडियों में सन्नाटा पसरा रहा. गलियों में स्थित दुकानों पर भी ताले लटके रहे. सरकारी बस स्टैंड से वाहनों का परिचालन नहीं हुआ. सिकरिया मोड़ स्थित बस स्टैंड में भी वाहनों की गतिविधि थमी रही. वहीं, पुलिस की गतिविधि चारों ओर बनी रही. एसएसपी राजीव मिश्रा अपने अधिकारियों के साथ लगातार भारत बंद को लेकर हर गतिविधि की मॉनीटरिंग करते रहे.
हम ने निकाला जुलूस : भारत बंद के दौरान हम पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ टुटू खां के नेतृत्व में शहर में जुलूस निकाला. इसमें पूर्व विधायक ज्योति मांझी, हम के राष्ट्रीय महासचिव धीरेंद्र कुमार मुन्ना, नंदलाल मांझी, सत्येंद्र कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
शासन के नाम पर शोषण पड़ेगा महंगा : गया. भारत बंद में लोकतांत्रिक जनता दल के नेताओं ने भी शहर में कई जगह प्रदर्शन किया. पार्टी के जिलाध्यक्ष रवि वर्णवाल ने बताया कि वह अपने सहयोगियों के साथ शहर के विभिन्न हिस्सों में घूमते रहे. उन्होंने बताया कि इस बंद को जनता का समर्थन मिला है. शहर में लोगों ने स्वत: प्रतिष्ठानों को बंद कर साफ संकेत दे दिया है कि वह सभी व्यवस्था से नाराज हैं. उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी ने पूरे जन जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. गरीब और सामान्य आय का व्यक्ति अपने परिवार को किस तरह से चला रहा है, यह सत्ता में बैठे लोगों को शायद दिख नहीं रहा है. शासन के नाम पर जनता का शोषण सत्ता में बैठे लोगों को लिए आने वाले समय में काफी महंगा पड़ेगा. बंद के दौरान प्रदर्शन में डाॅ सत्येंद्र सिन्हा, अशोक कुमार यादव, अभिषेक कुमार व अन्य मौजूद थे.
टावर चौक के पास की सभा
गया. राजद के वरीय नेता सह बेलागंज विधायक डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव व राजद जिलाध्यक्ष मोहम्मद मुर्शिद आलम उर्फ नेजाम भाई के नेतृत्व में शहर के रामपुर मुहल्ले से जुलूस निकला गया. गया कॉलेज, एसएसपी कोठी, गेवालबिगहा, जयप्रकाश झरना, रायकाशी नाथ मोड़, समाहरणालय होते हुए जीबी रोड में यह जुलूस पहुंचा और महंगाई को लेकर केंद्र व राज्य सरकार के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की और टावर चौक के पास सभा की. इस जुलूस में पूर्व सांसद रामजी मांझी, पूर्व सांसद राजेश कुमार मांझी, बाराचट्टी विधायक समता देवी, पूर्व विधायक डॉ विनोद कुमार यादवेंदु, पूर्व विधायक रामस्वरूप पासवान, पूर्व विधायक शिववचन यादव, राजद नेता प्रवीण कुमार शर्मा, राजद महानगर अध्यक्ष रंजीत कुमार, अधिवक्ता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अवधेश प्रसाद, अमित कुमार यादव, विनोद विद्रोही, विश्वनाथ यादव व जुगनू यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement