वीसी ने होटल हॉस्पिटलिटी एंड टूरिज्म मैनेजमेंट विभाग में शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को किया संबोधित
Advertisement
अपने जीवन काल में शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते : वीसी
वीसी ने होटल हॉस्पिटलिटी एंड टूरिज्म मैनेजमेंट विभाग में शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को किया संबोधित बोधगया : पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर आयोजित शिक्षक दिवस के अवसर पर मगध विश्वविद्यालय (एमयू) के कुलपति प्रो कमर अहसन ने कहा कि शिक्षक कभी भी रिटायर्ड नहीं होते हैं. जब तक उनमें देखने-सुनने व बोलने […]
बोधगया : पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर आयोजित शिक्षक दिवस के अवसर पर मगध विश्वविद्यालय (एमयू) के कुलपति प्रो कमर अहसन ने कहा कि शिक्षक कभी भी रिटायर्ड नहीं होते हैं. जब तक उनमें देखने-सुनने व बोलने की शक्ति बरकरार रहती है, तब तक एक शिक्षक ज्ञान का प्रकाश फैलाते रहते हैं. इस कारण आज शिक्षक दिवस पर मैं छात्रों को कहना चाहूंगा कि किसी भी काम को या पढ़ाई-लिखाई को इंज्वाय करें व बेहतर करते जायें. वीसी ने कहा कि इसी तरह अनुशासन व प्रशासन को सीखने की प्रवृत्ति जागृत कर जीवन के पथ पर आगे बढ़ना चाहिए. कुलपति ने होटल हॉस्पिटलिटी एंड टूरिज्म मैनेजमेंट विभाग में शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विभाग के स्टूडेंट्स यहां से बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त कर देश-विदेश के बेहतर होटलों में जॉब प्राप्त करें.
यही मूल बात होगी. उन्होंने विभाग के निदेशक से विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण पर जाने व बड़े होटलों में ट्रेनिंग प्राप्त करने की अपील की. इस अवसर पर उन्होंने केक काट कर डॉ राधाकृष्णन का जन्मदिन मनाया. विभाग के निदेशक प्रो विद्या सिंह, शिक्षक नीरज राज व अन्य ने कुलपति का स्वागत किया व वीसी के हाथों शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम में जूलॉजी विभाग के शिक्षक प्रो एसएनपी यादव दीन सहित अन्य शामिल हुए. कुलपति ने इसके बाद डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथेरेपी में आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement