18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दारोगा पर जानलेवा हमले के मामले में 12 नामजद आरोपित

मुफस्सिल थाना की पुलिस जवान (एसआई) से मारपीट एवं जानलेवा हमला मामले में 12 लोगों को नामजद आरोपित के अलावा 10 से 15 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

एसएसपी ने गिरफ्तारी के लिए टीम का किया गठन

फोटो- गया मानपुर- 100 – एसआई के साथ कॉलर पकड़ा पकड़ी करते स्थानीय लोग.

प्रतिनिधि, मानपुर

मुफस्सिल थाना की पुलिस जवान (एसआई) से मारपीट एवं जानलेवा हमला मामले में 12 लोगों को नामजद आरोपित के अलावा 10 से 15 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एसएसपी आनंद कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएसपी सुनील कुमार पांडेय के नेतृत्व में आरोपितों के खिलाफ छापेमारी टीम का गठन कर दिया है. एसआइ अशोक कुमार का पिस्टल छीनने की बातों से एसएसपी ने इंकार किया. प्रेस रिलीज जारी करते हुए एसएसपी ने बताया कि गया-फतेहपुर मुख्य मार्ग इगुना मंझोली गांव के समीप रोड किनारे बालू माफियाओं का जमावड़ा लगा हुआ है. इस बात पर पुलिस गश्त पर रहे एसआइ अशोक कुमार कुछ सिपाहियों के साथ संगठित समूह वाले लोगों से पूछताछ करने लगे. इसके अलावा कुछ लोगों का मोबाइल फोन की जांच करने लगे तभी बात बढ़ गया और उलझ गये. एसएसपी ने बताया कि अनुसंधान की जिम्मेदारी एसआइ मोहम्मद इमरान को दी गयी है. इस मुकदमे में मुरकट्टा मंझौली गांव निवासी दीपू यादव, बितन यादव, दिलीप यादव, बमभोला यादव, महेंद्र यादव, धीरज यादव, तनु उर्फ टुन्नु यादव, मनु यादव, सन्नी कुमार, टनकुप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्जियाचक के गोलू यादव, धर्मेंद्र यादव, इगुना गांव निवासी दिनेश यादव समेत 10 से 15 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इधर, आरोपित बने पंचायत के सरपंच दीपू यादव ने बताया कि पुलिस साजिश के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. एक जगह खड़ा होना या किसी मुद्दे पर बातचीत करना क्या संविधान में अधिकार नहीं है. सभी लोगों का जीवन जीने का मौलिक अधिकार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel