Advertisement
पितृपक्ष मेले तक बदले गाड़ियों के रूट
गया : पितृपक्ष मेला पर यातायात व्यवस्था व विधि व्यवस्था को लेकर गुरुवार काे समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक की गयी. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सूरज प्रसाद सिन्हा ने यातायात व्यवस्था के लिए बनायी गयी अपनी कार्ययोजना को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी. मेला में रिंग बस सेवा गांधी मैदान से विष्णुपद मंदिर […]
गया : पितृपक्ष मेला पर यातायात व्यवस्था व विधि व्यवस्था को लेकर गुरुवार काे समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक की गयी. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सूरज प्रसाद सिन्हा ने यातायात व्यवस्था के लिए बनायी गयी अपनी कार्ययोजना को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी. मेला में रिंग बस सेवा गांधी मैदान से विष्णुपद मंदिर तक, मिर्जागालिब कॉलेज, परिसदन, आशा सिंह मोड़, गया कॉलेज, सिकरिया मोड़, बाइपास, घुघरीटांड, बंगाली आश्रम, श्मशान घाट होते हुए जायेगी.
दूसरी रिंग बस सेवा विष्णुपद श्मशान घाट से दक्षिण दरवाजा, नारायणी माइ पुल, बाइपास चौक, केंदुइ होते हुए बोधगया तक जायेगी. तीसरा रिंग बस कंडी नवादा से गया खेल परिसर/ विष्णुपद मंदिर तक जो पंचायती अखाड़ा, रंग बहादुर रोड, स्टेशन रोड, स्वराजपुरी रोड, जयप्रकाश झरना, गेवाल बिगहा होते हुए जायेगी. बैठक में शहरी क्षेत्र में छोटे वाहनों का परिचालन मार्ग गया रेलवे स्टेशन से टिल्हा धर्मशाला तक दूसरा नारायण चुआं से गया नवादा रोड बंगाली आश्रम, ब्रह्मसत तालाब व नारायणी माई पुल होते हुए जायेगी.
मेला अवधि तक पांच पार्किंग स्थल
डोभी, शेरघाटी, बोधगया छोर से आनेवाले वाहनाें के लिए सिकरिया मोड बस पड़ाव के पास पार्किंग रहेगी. तीर्थयात्रियों की बसों के लिए पार्किंग स्थल गया कॉलेज परिसर में बनाया गया है. पटना से आनेवाले वाहनों के लिए प्रेतशिला के पास पार्किंग स्थल बनाया गया है. बोधगया घुघरीटांड़ पर आनेवाली बसों के लिए केंदुइ स्थित मैदान व आईटीआई पॉलिटेक्निक में पार्किंग स्थल बनाया गया है. डीएम ने इन स्थलों पर शौचालय, पेयजल, कैंप, स्वास्थ्य शिविर, शेड तथा नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का निर्देश दिया.
विधि-व्यवस्था के लिए चार सुपर जाेन
विधि-व्यवस्था की समीक्षा के दौरान बताया गया कि पूरे गया शहर को 32 जोन व 81 सेक्टर में बांटा गया है, जिसे चार सुपर जोन के अंदर रखा गया है. विधि व्यवस्था के लिए बनाये जानेवाले नियंत्रण कक्ष के समीप शौचालय, पेयजल स्थापित करने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि कंट्रोल रूम को इस तरह का न बनाया जाये कि ट्रैफिक में व्यवधान उत्पन्न हो. नगर आयुक्त को मेले के दौरान रात में ही कचरे का उठाव करने का निर्देश डीएम ने दिया. बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा, अपर समाहर्ता, परिवहन पदाधिकारी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, उप निदेशक जन संपर्क एवं संबंधित थाना के थानाध्यक्ष माैजूद थे.
इन रूटों को एकल मार्ग बनाने का प्रस्ताव
नगमतिया रोड से स्टेशन परिसर तक, स्वराजपुरी रोड में नगमतिया से बाटा मोड़ की तरफ दक्षिण की ओर से वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, नारायण चुआं मोड़ से सीधे मंगलागौरी मंदिर की ओर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित है, नारायण चुआं से उत्तर की ओर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, पंचायती अखाड़ा से स्टेशन होते हुए रेलवे सिनेमा, चिरैयाटांड़ मोड़ से पहाड़पुर बाईपास होते हुए पंचायती अखाड़ा तक एकल मार्ग रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement