28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिजर्वेशन कार्यालय की छत का प्लास्टर गिरा, मची अफरातफरी

गया : म्रगध मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी बिल्डिंग में पानल के रिसाव को लेकर अस्पताल प्रशासन गंभीर हो गया है. प्रभात खबर में नौ अगस्त के अंक में नव निर्मित इमरजेंसी बिल्डिंग में पानी के रिसाव की खबर प्रकाशित होने के बाद मगध मेडिकल काॅलेज व अस्पताल के अधीक्षक डाॅ बीके प्रसाद ने ठेकेदार को […]

गया : म्रगध मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी बिल्डिंग में पानल के रिसाव को लेकर अस्पताल प्रशासन गंभीर हो गया है. प्रभात खबर में नौ अगस्त के अंक में नव निर्मित इमरजेंसी बिल्डिंग में पानी के रिसाव की खबर प्रकाशित होने के बाद मगध मेडिकल काॅलेज व अस्पताल के अधीक्षक डाॅ बीके प्रसाद ने ठेकेदार को तलब किया.
अधीक्षक ने नयी बिल्डिंग की दीवारों से पानी के रिसाव व छत पर जमा पानी का कारण पूछा. ठेकेदार के गोल-मोल जवाब पर उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि किसी भी स्थिति में बिल्डिंग के निर्माण में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए. किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. अधीक्षक ने कहा कि हैंड ओवर से पहले सारी चीजों को ठीक करना ही होगा.
उन्होंने बताया कि खामियों के साथ बिल्डिंग को हैंड ओवर कर दिया गया तो यह बाद में सभी के लिए परेशानी का सबब बन जायेगा. ठेकेदार तो अपना काम खत्म कर पैसे लेने के बाद चला जायेगा, परेशानी मेडिकल काॅलेज प्रबंधन को होगी. अधीक्षक ने कहा कि इस विषय पर ठेकेदार को सख्त हिदायत दी गयी है.
गौरतलब है कि मगध मेडिकल काॅलेज कैंपस में बीएमएसआइसीएल की देखरेख में कई नये भवनों का निर्माण हो रहा है. सीमेंस कंस्ट्रक्शन नामक किसी कंपनी ने ठेका ले रखा है. इन निर्माण कार्यों में बड़े स्तर पर गड़बड़ी सामने आयी है. बीते दिनों हुई बारिश के दौरान लेक्चर थिएटर और इमरजेंसी बिल्डिंग में जगह-जगह हुए रिसाव ने सारी पोल खोल दी है.
वर्तमान बिल्डिंग में भी सुधार का प्रयास
अधीक्षक ने बताया कि वर्तमान में जिस बिल्डिंग में अस्पताल चल रहा है. उसमें भी कई जगहों पर पानी का रिसाव होता है. चूंकि यह बिल्डिंग पुरानी है,इसलिए यह कई जगहों पर जर्जर हो गयी है. अधीक्षक ने बताया कि वह प्रयास कर रहे हैं कि विभाग के साथ समन्वय बना कर स्थानीय स्तर पर कुछ काम कराया जा सके.
उन्होंने कहा कि वह खुद प्रयास कर रहे हैं कि अस्पताल को बेहतर बना सकें. उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों की सेवा बेहतर हो यह मुख्य उद्देश्य है. शुक्रवार को प्राचार्य डा. एचजी अग्रवाल व अधीक्षक डा. बीके प्रसाद ने कैंपस में कई जगहों का भ्रमण किया और वहां के कामकाज को देखा. अधीक्षक ने कहा कि अस्पताल में जो भी मशीनें हैं,उनका अधिक से अधिक इस्तेमाल मरीजों के लिए हो सके, यह सुनिश्चित करने का प्रयास हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें