गया: मैं इस गया जिले का व्यक्ति हूं. जाहिर है मुझसे आप लोगों की काफी उम्मीदें भी हैं. इन पर खरा उतरना कठिन चुनौती है, लेकिन मुङो यह सहर्ष स्वीकार है. आप लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करने का हर संभव प्रयास करूंगा. बस मुङो जिले के सभी लोगों के प्यार व सहयोग की जरूरत है. उक्त बातें मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने धर्मसभा भवन में जदयू महानगर इकाई द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में कहीं.
श्री मांझी ने पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जताया और कहा कि नीतीश कुमार ने उन्हें बेहतर व उन्नत बिहार सौंपा है. बस इसे आगे ले जाने की जरूरत है. उन्होंने सभा में उपस्थित लोगों से वादा किया कि वह सिर्फ गया जिले के ही नहीं, बल्कि समस्त बिहार में विकास कार्यो को तेजी से आगे बढ़ायेंगे. समाज के सभी वर्गो को साथ लेकर वह और भी बेहतर बिहार बनाने का काम करेंगे.
कार्यकर्ताओं का सम्मान सर्वोपरि : मुख्यमंत्री ने कहा कि अक्सर सुनने को मिलता है कि अधिकारी पार्टी कार्यकर्ताओं की शिकायतें नहीं सुनते हैं. अगर ऐसी बात है तो इसे बरदाश्त नहीं करेंगे. जदयू का हर कार्यकर्ता सम्माननीय है. उनकी बातों को अधिकारियों को सुनना ही होगा. उन्होंने ने कहा कि अगर किसी भी कार्यकर्ता ने उन्हें किसी भी मामले में शिकायत की, तो उक्त शिकायत की जांच नहीं करायी जायेगी, बल्कि सीधी कार्रवाई होगी. मुख्यमंत्री की इन बातों को सुनने के साथ ही कार्यकर्ताओं खूब तालियां बजायीं.
जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम को दिये कई सुझाव
कार्यक्रम में पहुंचे जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने मंच से सीएम को कई सुझाव दिये. उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी को विकासशील बिहार मिला है. यूं कहें कि उन्हें एक शानदार विरासत मिली है. इसे संभालना बड़ी एक जवाबदेही है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के नेतृत्व में बिहार की प्रतिष्ठा और भी बढ़ेगी. उन्होंने उदाहरण के साथ भी अपने कई सुझाव रखें. श्री सिंह ने कहा कि एक अच्छे शासक के हाथ हमेशा लोहे की तरह मजबूत होने चाहिए, जिससे वह कठिन कार्यो को कर सके. साथ ही, शासक का हृदय कोमल होना चाहिए, ताकि वह अपनी प्रजा की भावनाओं को समझ सके.
विशेष राज्य का दर्जा पहली मांग
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने पेश करने के लिए कई मांगों की सूची तैयार की है. इनमें बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना पहले नंबर पर है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता की इस मांग को हर हाल में केंद्र सरकार को पूरा करना होगा. इसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जदयू लंबे समय से संघर्ष कर रहा है.
मुख्यमंत्री का हुआ भव्य स्वागत
इससे पहले धर्मसभा पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री का जदयू की तरफ से भव्य स्वागत किया गया. हुआ. समारोह में महानगर अध्यक्ष के पुत्र सौरव कुमार ने मुख्यमंत्री को उनकी उम्र के हिसाब से 67 फूलों की माला पहनाया. इस दौरान कोलकाता से आये कलाकारों ने भी नृत्य पेश कर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया. अभिनंदन करने वाले जदयू नेताओं में विधान पार्षद अनुज सिंह, उपेंद्र प्रसाद, पूर्व जिलाध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद सिंह, बाराचट्टी की विधायक ज्योति मांझी,अतरी के विधायक डॉ कृष्णनंदन यादव, टिकारी के विधायक डॉ अनिल कुमार, महानगर अध्यक्ष राजू वर्णवाल आदि शामिल थे.