गया : शुक्रवार काे सर्किट हाउस में आयाेजित प्रेसवार्ता में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद नित्यानंद राय ने कहा कि लाेहिया, जेपी के नाम पर राजनीति करनेवाली पार्टी उन्हें भी बदनाम करने पर तुली है. उन्हाेंने कांग्रेस व लालू प्रसाद का नाम लिये बगैर कहा कि ये पार्टियां परिवार तंत्र व राजतंत्र चलाने में विश्वास रखती है. भाजपा इनसे पूरी तरह अलग है.
श्री राय ने कहा कि आगामी लाेकसभा चुनाव में एनडीए बिहार की सभी 40 सीटें जीतेगी. एक-दाे सीटें गड़बड़ा भी सकती हैं. 54 वर्षाें तक देश पर राज कर कांग्रेस ने देश काे सिर्फ गरीब बनाया. भ्रष्टाचार फैलाया.