Advertisement
गया: बदमाशों ने मचाया तांडव, बंद कपड़ा दुकान पर की बमबाजी
गया : पुरानी गोदाम इलाके में ढोलकिया गली मोड़ पर बंद कपड़ा दुकान पर बदमाशों ने रविवार की रात बमबाजी कर दहशत फैलाने का प्रयास किया. बम इतना शक्तिशाली था कि दुकान के पहले तल्ले के शटर पर जाकर लगा, जिससे शटर बीच से फट गया. ढोलकिया गली मोड़ पर स्थित दीनदयाल वस्त्रालय के दुकानदार […]
गया : पुरानी गोदाम इलाके में ढोलकिया गली मोड़ पर बंद कपड़ा दुकान पर बदमाशों ने रविवार की रात बमबाजी कर दहशत फैलाने का प्रयास किया. बम इतना शक्तिशाली था कि दुकान के पहले तल्ले के शटर पर जाकर लगा, जिससे शटर बीच से फट गया. ढोलकिया गली मोड़ पर स्थित दीनदयाल वस्त्रालय के दुकानदार विकास कुमार प्रतिदिन की तरह नौ बजे दुकान बंद कर घर चले गये.
रविवार की रात करीब 11 बजे बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए दुकान के शटर पर बम फेंका. बम की आवाज से पहले आसपास के लोग डर गये. फिर किसी तरह हिम्मत कर बाहर निकले, तो देखा कि दुकान का शटर टूट गया है. बम का छर्रा लगने से दुकान के बगल में खड़ी कार के शीशे भी टूट गये हैं. बमबाजी कर बदमाश चलते बने. आसपास के लोगों ने दुकान मालिक विकास कुमार को फोन कर घटना की जानकारी दी. दुकान के पास पहुंचने पर विकास कुमार ने इसकी सूचना कोतवाली थाने को दी.
कोतवाली पुलिस ने दुकान के पास पहुंच कर छानबीन की. विकास ने बताया कि दुकान में अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरेेेे भी लगा हुए हैं. लेकिन, बिजली नहीं रहने पर कैमरा से रिकॉर्डिंग होना बंद हो जाता है. इसके कारण बदमाशों की करतूत सीसीटीवी में कैद नहीं हो सकी है. विकास ने बताया कि किसी से भी उनकी दुश्मनी नहीं है.
यह भी है एक मामला
आसपास के लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही मुहल्ले में शराब बेचने व बाहरी लड़कों के जमावड़ा लगने की सूचना कोतवाली थाना समेत पुलिस के वरीय अधिकारी को दी गयी थी. अपने आवेदन में दुकानदारों ने कहा था कि पुरानी गोदाम स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के पास कुछ दिनों से बड़े पैमाने पर शराब का धंधा किया जा रहा है. इससे मुहल्ले में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. यहां के लोग डर से इनका विरोध नहीं कर पाते. दुकानदारों ने पदाधिकारी से यहां पुलिस बल तैनाती की मांग की थी. सूत्रों का कहना है कि आवेदन दिये जाने के बाद पुलिस ने जांच करना भी मुनासिब नहीं समझा. इसके बाद ही बदमाशों का मन बढ़ गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement