17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया : ट्रांसफार्मर पर हाईटेंशन तार गिरने से हुआ विस्फोट, एक ही परिवार के सात लोग झुलसे

शेरघाटी : गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के चेरकी में रविवार को आये तेज आंधी-तूफान में बिजली का तार गिरने से एक ही परिवार के करीब सात लोग झुलस गये. इसमें एक दूधमुंही बच्ची भी शामिल है. घटना की सूचना संबंधित विभाग को दी गयी. इसके बावजूद सोमवार की सुबह तक कोई अधिकारी घायलों […]

शेरघाटी : गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के चेरकी में रविवार को आये तेज आंधी-तूफान में बिजली का तार गिरने से एक ही परिवार के करीब सात लोग झुलस गये. इसमें एक दूधमुंही बच्ची भी शामिल है. घटना की सूचना संबंधित विभाग को दी गयी. इसके बावजूद सोमवार की सुबह तक कोई अधिकारी घायलों का हाल जानने तक नहीं पहुंचा. इसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने विभाग और प्रशासन के खिलाफ विरोध जताते हुए सोमवार को सड़क जाम कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के चेरकी में रविवार को आये तेज आंधी-तूफान में 11 हजार का हाईटेंशन तार गांव में लगे ट्रांसफार्मर पर गिर गया. इससे ट्रांसफार्मर में आग लग गयी और वह विस्फोट कर गया. ट्रांसफार्मर के विस्फोट करने से आसपास के कई घरों में बिजली का करंट दौड़ गया. इस हादसे में एक ही परिवार के करीब सात लोग झुलस गये. इसमें एक दूधमुंही बच्ची भी शामिल है. इनके अलावा करीब 10 अन्य लोग भी करंट की चपेट में आ गये. घायलों को इलाज के लिए गया के अनुग्रह नरायण मगध मेडिकल अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना की सूचना बिजली विभाग को दी गयी. इसके बावजूद सोमवार की सुबह तक कोई अधिकारी घायलों का हाल जानने तक नहीं पहुंचा. इसके बाद सोमवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने विभाग और प्रशासन के खिलाफ विरोध जताते हुए सोमवार को सड़क जाम कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें