35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्यूशन पढ़ कर लौट रहे दो छात्रों को बस ने रौंदा, एक की गयी जान

घटना के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर बस में की तोड़-फोड़ एक छात्र घायल, हालत गंभीर, चल रहा इलाज गया : गया से गाेह जा रही एक बस ने जमुने गांव के पास साइकिल सवार दो छात्रों को कुचल दिया. इसमें एक छात्र की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि दूसरा छात्र गंभीर […]

घटना के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर बस में की तोड़-फोड़

एक छात्र घायल, हालत गंभीर, चल रहा इलाज
गया : गया से गाेह जा रही एक बस ने जमुने गांव के पास साइकिल सवार दो छात्रों को कुचल दिया. इसमें एक छात्र की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि दूसरा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का इलाज मगध मेडिकल अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं, घटना की सूचना पर पंचानपुर ओपी की पुलिस ने बस को जब्त कर लिया. इधर, छात्र की मौत से गुस्साये लोगों ने जमुने के पास गया-पंचानपुर रोड को जाम कर दिया. इस दौरान उग्र लोगों ने बस में तोड़-फोड़ भी की.
जाम की सूचना पर पहुंचे सीओ विजय कुमार सिंह व चंदौती थाने की पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझा कर जाम को हटवाया. जानकारी के अनुसार, जमुने गांव के रहनेवाले कमलेश चौधरी का 10 वर्षीय बेटा बबलू चौधरी व इसी गांव के रहनेवाले रामबली यादव के 14 वर्षीय बेटे गोलू यादव गांव के कुछ दूरी से ट्यूशन पढ़ कर एक ही साइकिल से घर लौट रहे थे. गांव में ही गया से गोह जा रही बस ने साइकिल सवार दोनों छात्रों को कुचल दिया. इसमें बबलू चौधरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और गोलू यादव को गंभीर चोटें आयी हैं. गोलू का इलाज मगध मेडिकल अस्पताल में कराया जा रहा है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
क्या कहते हैं पदाधिकारी : चंदौती के प्रभारी थानाध्यक्ष उमेश यादव ने बताया कि छात्रों को कुचलने के मामले में बस को जब्त कर लिया गया है. सीओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा कर जाम हटवाया गया. पीड़ित परिजन को अंत्येष्टि योजना का लाभ तुरंत देने के साथ आपदा प्रबंध से भी मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें