गया : बोधगया से भाजपा सांसद हरि मांझी के 18 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार को उसके दो साथियों के साथ बोधगया थाना क्षेत्र के नामा पश्चिमी गांव से नशे की हालत में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि सांसद पुत्र अपने दो साथियों के साथ नामा पश्चिमी गांव में शराब के नशे की हालत में पकड़े गये हैं. बिहार में शराबबंदी के बाद संभवत: यह पहला ऐसा मामला है, जिसमें किसी सांसद के पुत्र को शराब मामले में गिरफ्तार किया गया है.
इस मामले में बोधगया थानाध्यक्ष शिवकुमार महतो ने बताया कि नामा पश्चिमी गांव में पुलिस शराब बेचने के आरोपित बिगन मांझी व मुनारिक चौधरी को गिरफ्ता र करने गयी थी. इसी दौरान वहां से सांसद पुत्र भी नशे की हालत में पकड़े गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों का मेडिकल जांच करा कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. वहीं, सांसद ने कहा है कि उनके बेटे को साजिश के तहत फंसाया गया है. मालूम हो कि इससे पहले भी मेडिकल कॉलेज के द्वार पर नशे की हालत में राहुल वर्ष 2016 में हंगामा कर चुका है. उससमय भी पुलिस ने गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया था.