गया : अहमदाबाद बम ब्लास्ट के आरोपित आतंकी तौसीफ को लेकर चार्टर्ड प्लेन से गुजरात एटीएस की टीम सोमवार को अहमदाबाद के लिए रवाना हो गयी. जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद में हुए बम ब्लास्ट को लेकर गुजरात में तौसीफ के खिलाफ करीब ढाई दर्जन मामले दर्ज हैं. तौसीफ को गुजरात ले जाने के लिए गुजरात एटीएस की टीम रविवार को ही चार्टर्ड विमान से गया पहुंच गयी थी. गया सेंट्रल जेल में बंद तौसीफ को ट्रांजिट रिमांड पर लेने की सारी औपचारिकताएं सोमवार को पूरी करने के बाद गुजरात एटीएस की टीम को सौंप दिया गया, जिसे लेकर गुजरात एटीएस की टीम चार्टर्ड प्लेन से अहमदाबाद के लिए रवाना हो गयी.
ग्रामीण शिक्षक बन कई वर्षों से गया में पनाह लिये था आतंकी तौसीफ
पिछले कई वर्षों से गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र अंतर्गत करमौनी गांव में नाम बदल कर एक शिक्षक के रूप में आतंकी तौसीफ खान पनाह लिये थे. तौसीफ को 14 सितंबर को गया में दबोच लिया गया था. इसके बाद देश की सभी सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों ने तौसीफ से पूछताछ की थी. गुजरात से भी क्राइम ब्रांच व एटीएस की टीम गया पहुंची थी और अहमदाबाद में हुए बम ब्लास्ट के संदर्भ में पूछताछ की थी. अब अदालती प्रक्रिया पूरी करते हुए गुजरात एटीएस की टीम तौसीफ को रिमांड पर लेकर अहमदाबाद रवाना हो गयी. वहां तौसीफ से अहमदाबाद बम ब्लास्ट के संबंध में पूछताछ की जायेगी.